दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान, 300 के पार पहुंचा AQI - दिल्ली का न्यूनतम तापमान

राजधानी दिल्ली के लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिलती दिख रही है. रविवार को सफदरजंग का न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Delhi minimum temperature recorded 7.4 degree celsius
दिल्ली में कोहरा

By

Published : Jan 31, 2021, 9:56 AM IST

नई दिल्ली :दिल्ली में कोहरे का कहर लगातार जारी है. प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 9 बजे यहां सफदरजंग इलाके में विजिबिलिटी 300 मीटर बनी हुई है.

आज का अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक रह सकता है. सुबह सुबह कोहरे की भविष्यवाणी की गई थी, जो कि सच साबित हुई है. दिन के समय आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.



300 के पार पहुंचा प्रदूषण का स्तर
राजधानी दिल्ली में ठंड के साथ प्रदूषण के स्तर में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. रविवार की सुबह 9 बजे राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 308 दर्ज किया गया जिसे गंभीर की श्रेणी में माना जाता है.

अलाव के कारण भी प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी

प्रदूषण नियंत्रण विभाग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि राजधानी दिल्ली में इन दिनों हवा की गति सामान्य से कम है, जिस कारण प्रदूषण के कण हवा में जमने लगे हैं. साथ ही दिल्ली के विभिन्न इलाकों में ठंड से बचाव के लिए जल रहे अलाव के कारण भी प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली: अब डेढ़ हजार से भी कम सक्रिय कोरोना संक्रमित


क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति

प्रदूषण का स्तर
  • अलीपुर 290
  • आनंद विहार 320
  • एयरपोर्ट : 280
  • नजफगढ़ 295
  • रोहिणी 315
  • द्वारका 298
  • जेएलएन स्टेडियम 319
  • लोधी रोड 265
  • पटपड़गंज 280
  • विवेक विहार 310
  • चांदनी चौक 405

ABOUT THE AUTHOR

...view details