नई दिल्ली:होली के अवसर पर आज दिल्ली मेट्रो की सेवा दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी. इसके अलावा मेट्रो की येलो लाइन (समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर) का एक हिस्सा निर्धारित रखरखाव कार्य के लिए आठ मार्च को पूरा दिन बंद रहेगा. राजीव चौक से केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के बीच के हिस्से में येलो लाइन की मेट्रो नहीं चलेगी. इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि बुधवार को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं बुधवार दोपहर ढाई बजे से सभी लाइनों पर शुरू हो जाएंगी.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम के प्रवक्ता अनुज दयाल ने कहा है कि सभी मेट्रो सेवाएं आठ मार्च को होली के अवसर पर दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगी. वहीं राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालय के बीच येलो लाइन यानी समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर का एक हिस्सा निर्धारित रखरखाव कार्य के लिए आठ मार्च को परिचालन के लिए बंद रहेगा. हुडा सिटी सेंटर की तरफ से येलो लाइन का इस्तेमाल करने वाले यात्री सिर्फ केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन तक ही सफर कर सकेंगे. इसी तरह येलो लाइन के दूसरे छोर समयपुर बादली से यात्रा करने वाले यात्री केवल राजीव चौक मेट्रो स्टेशन तक ही जा सकेंगे.
डीएमआरसी ने यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है. मेट्रो ने कहा है कि राजीव चौक से सेंट्रल सेक्रेटेरिएट के आगे की यात्रा करने के लिए यात्री राजीव चौक से ब्लू लाइन और वायलेट लाइन का इस्तेमाल कर राजीव चौक और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट पहुंच सकते हैं. और वहां से फिर येलो लाइन की आगे की सेवा ले सकते हैं. डीएमआरसी के अधिकारी ने बताया की सेंट्रल सेक्रेटेरिएट से कश्मीरी गेट तक की यात्रा वायलेट लाइन पर भी सीधे की जा सकती है.