दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Metro: अब स्टेशन के साथ-साथ कंपनियों के ब्रांड नाम की भी होगी अनाउंसमेंट - किराए के अलावा अपनी आमदनी बढ़ाने का तरीका

दिल्ली मेट्रो में अब आपको स्टेशन के नाम के साथ किसी कंपनी के ब्रांड का नाम सुनाई देगा. दरअसल दिल्ली मेट्रो ने किराए के अलावा अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए स्टेशनों के नाम के लिए कुछ नामी कंपनियों के साथ करार किया है. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 4, 2023, 12:39 PM IST

नई दिल्लीः आने वाले दिनों में दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान आप स्टेशन का नाम ही नहीं उसके साथ किसी कंपनी का ब्रांड का नाम भी सुनेंगे. दिल्ली मेट्रो में ब्रांडिंग करने वाली कंपनियों को लुभाने के लिए इस पर विचार किया जा रहा है. दरअसल दिल्ली मेट्रो ने किराए के अलावा अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए स्टेशनों के नाम के लिए कुछ नामी कंपनियों के साथ करार किया है. डीएमआरसी द्वारा नई दिल्ली स्टेशन, कश्मीरी गेट, नेहरू प्लेस, आश्रम, वसंत विहार, खान मार्केट, हौज खास आदि सहित चयनित स्टेशनों पर को-ब्रांडिंग अवसरों के लिए निविदाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो भवन में को-ब्रांडिंग राइट्स कॉलेबोरेशन के लिए स्टेकहोल्डर्स के साथ संवाद सत्र का सफलतापूर्वक आयोजन किया है. इस सत्र में ओओएच मीडिया फर्मों, मीडिया एजेंसियों और मेट्रो स्टेशनों के समीपवर्ती प्रतिष्ठानों के साथ सार्वजनिक और निजी संगठनों सहित 30 से अधिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी की. वहीं इस करार के तहत स्टेशन पर ऐसी कंपनियां उनके ब्रांड का नाम स्टेशन के नाम के साथ जोड़ा जाता है. इसके एवज में मेट्रो उस ब्रांडेड कंपनी से रेवेन्यू लाती है. अब दिल्ली मेट्रो इस बात पर विचार कर रही है कि इन स्टेशनों के साथ इन कंपनियों का सिर्फ नाम लिखा ही ना जाए बल्कि स्टेशन के नाम के साथ कंपनी का नाम भी अनाउंस किया जाए.

को-ब्रांडिंग राइट्स कॉलेबोरेशन के लिए स्टेकहोल्डर्स के साथ संवाद सत्र में देश की कई जानी-मानी एजेंसियों के विशेषज्ञों में पायनियर पब्लिसिटी, हिंदुस्तान पब्लिसिटी, जेसी डिकॉक्स, टाइम्स ओओएच, रैपर्ट मीडिया एजेंसी और प्रोमोडोन शामिल हुए तो वहीं सरकारी संगठनों, पीएसयू में इंद्रप्रस्थ गैस, एसआईडीबीआई, भारतीय रेलवे, फाइनेंस कॉर्पोरेशन और भारतीय खेल प्राधिकरण ने भी हिस्सा लिया. शॉपर्स स्टॉप, इंडसइंड बैंक, एवीजी लॉजिस्टिक्स, यूनिटी ग्रुप, आरक्यूब प्रोजेक्ट्स और स्कोडा डीलरशिप ने भी बैठक में हिस्सा लिया.

ये भी पढे़ंः Wrestlers Protest: बढ़ सकती हैं बृजभूषण की मुश्किलें, 4 गवाहों ने आरोपों को बताया सही

डीएमआरसी की ओर से इच्छुक संगठनों के ब्रांड नाम को स्टेशन के नाम के पहले या बाद में जोड़े जाने और इसे ट्रेन में की जाने वाली घोषणाओं में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है. इस बैठक में डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार, डॉ. अमित कुमार जैन निदेशक परिचालन और सेवा और अजीत शर्मा निदेशक वित्त भी बैठक में उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ेंः Rohini Court: अथर खान ने आकाश बनकर लड़की को फंसाया, फिर किया गैंगरेप, कोर्ट ने सुनाई 25 साल की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details