दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सोमवार से दौड़ने लगेगी दिल्ली मेट्रो, 50 फीसदी यात्रियों के साथ होगा परिचालन - दिल्ली मेट्रो सेवा

दिल्ली में सोमवार से 50 फीसदी यात्रियों के साथ मेट्रो का परिचालन (Delhi metro) फिर से शुरू होगा. डीएमआरसी मेट्रो परिचालन की तैयारी में जुट गई है.

Delhi Metro
दिल्ली मेट्रो

By

Published : Jun 5, 2021, 1:27 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में सोमवार से एक बार फिर दिल्ली मेट्रो (Delhi metro) पटरी पर दौड़ना शुरू हो जाएगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसकी घोषणा की है. हालांकि अभी संक्रमण को ध्यान में रखते हुए केवल 50 फीसदी यात्रियों के साथ ही मेट्रो चलेगी. डीएमआरसी इस आदेश के बाद मेट्रो परिचालन की तैयारी में जुट गई है.

पढ़ें- Unlock Delhi: ऑड-इवेन बेसिस पर खुलेंगे बाज़ार, 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी मेट्रो

जानकारी के अनुसार, कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार के चलते बीते 20 अप्रैल को लॉकडाउन लगाया गया था. इसके चलते मेट्रो में केवल आवश्यक सेवाओं में जुटे लोगों को ही यात्रा करने की अनुमति थी.

इसके बाद भी कोरोना संक्रमण जब दिल्ली में बढ़ रहा था तो बीते 16 मई से मेट्रो सेवा को बंद कर दिया गया था. लगभग तीन सप्ताह से मेट्रो परिचालन पूरी तरह से बंद है, लेकिन अब दिल्ली में संक्रमण की दर एक फीसदी से भी कम रह गई है.

इसलिए दिल्ली सरकार ने सोमवार सुबह से मेट्रो परिचालन को मंजूरी दे दी है. डीएमआरसी सोमवार सुबह से अपनी सभी मेट्रो लाइन को यात्रियों के लिए खोल देगी.

कोविड गाइडलाइन्स का करना होगा पालन

DMRC सूत्रों ने बताया कि मेट्रो परिचालन शुरू होने पर यात्रियों को कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन करना होगा. पहले की तरह थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन होने के बाद ही यात्री को अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा.

मेट्रो में फिलहाल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए क्षमता से आधी संख्या में यात्रियों को प्रवेश मिलेगा. डीएमआरसी सोमवार को होने वाले परिचालन की तैयारियों में जुट गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details