नई दिल्लीः किसानों द्वारा दिल्ली में गुरुवार को प्रदर्शन करने की घोषणा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो की अधिकांश लाइन बॉर्डर पार नहीं करेंगी. गुरुवार को मेट्रो सेवा में कुछ बदलाव किए हैं. दिल्ली पुलिस के निर्देश पर दोपहर 2 बजे तक मेट्रो सेवा को अलग-अलग लूप में चलाया जाएगा. डीएमआरसी ने यात्रियों से अपील की है कि वह इसे ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा प्लान करें.
डीएमआरसी के अनुसार रेड लाइन पर दिलशाद गार्डेन से मेजर मोहित शर्मा राजेंद्र नगर के बीच दोपहर 2 बजे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी. इस लाइन पर रिठाला से दिलशाद गार्डन एवं मेजर मोहित शर्मा राजेंद्र नगर से शहीदी स्थल न्यू बस अड्डा के बीच मेट्रो सेवा सामान्य रूप से चलती रहेगी. येलो लाइन पर समय पुर बादली से सुल्तानपुर और गुरु द्रोणाचार्य से हुड्डा सिटी सेंटर के बीच मेट्रो सेवा चलेगी. वहीं दोपहर 2 बजे तक सुल्तानपुर से गुरु द्रोणाचार्य सेक्शन के बीच मेट्रो सेवा नहीं चलेगी.
इन स्टेशन के बीच मेट्रो सेवा 2 बजे तक बंद
- आनंद विहार से वैशाली
- न्यू अशोक नगर से नोएडा सिटी सेंटर
- बदरपुर बॉर्डर से मेवाला महाराजपुर स्टेशन
- सुल्तानपुर से गुरू द्रोणाचार्य स्टेशन
- दिलशाद गार्डन से मेजर मोहित शर्मा राजेन्द्र नगर
इन लाइन पर भी लूप में चलेगी मेट्रो