नई दिल्ली:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा महिला यात्रियों के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता 8 से 14 मार्च के बीच आयोजित हो रही है. इसमें स्लोगन, कविता और अनुभव को लेकर लेख लिखने पर प्रतियोगिता होगी. इसमें केवल महिला मेट्रो यात्री शामिल हो सकती हैं. यह स्लोगन, कविता और एक्सपीरियंस राइटिंग कोविड-19 चैलेंज पर लिखा जाएगा.
DMRC द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन
महिला दिवस को ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. उनके द्वारा आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में सभी महिला यात्री शामिल हो सकती हैं. इसके लिए उन्हें दिल्ली मेट्रो की साइट पर जाकर अपना स्लोगन इंग्लिश या हिंदी में लिखना होगा. इसके साथ अपना फॉर्म उन्हें ऑनलाइन जमा कराना होगा. 14 मार्च की रात 12 बजे तक इस प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन एंट्री की जा सकती है. उनके द्वारा जमा कराई गई कराए गए स्लोगन में उनकी सोच, भाषा, शब्दों की संख्या आदि को ध्यान में रखते हुए विजेता की घोषणा की जाएगी.
ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: 86 साल की योद्धा आजी शांता पवार को केजरीवाल ने किया सम्मानित
ये भी पढ़ें-नोएडा: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर टीकाकरण के 3 बूथ महिलाओं को समर्पित, ये है विशेषता
23 मार्च को होगा विजेता का नाम घोषित
डीएमआरसी के अनुसार, इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जो लोग विजेता बनेंगे उनके नाम की घोषणा आगामी 23 मार्च को की जाएगी. उन्हें एक सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर डीएमआरसी द्वारा सम्मानित किया जाएगा. डीएमआरसी के अनुसार मेट्रो में बड़ी संख्या में महिलाएं सफर करती है और वह इसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. डीएमआरसी का हमेशा प्रयास रहा है कि वह महिलाओं को सुविधा के साथ सुरक्षित सफर करने में मदद करें. इसके लिए खासतौर से अलग महिला कोच भी मेट्रो में आरक्षित हैं.