नई दिल्ली:दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने यात्रियों द्वारा खरीदे जाने वाली टिकट की सुविधा को और सरल बना दिया है. डीएमआरसी ने अपनी नई पहल के तहत, पेटीएम मोबाइल ऐप के माध्यम से क्यूआर कोड-आधारित टिकटिंग सुविधा शुरू की.
डीएमआरसी प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने पेटीएम के चीफ बिजनेस ऑफिसर अभय शर्मा की उपस्थिति में मेट्रो भवन में पेटीएम मोबाइल ऐप के माध्यम से क्यूआर कोड-आधारित टिकटिंग सुविधा का उद्घाटन किया. अब हर यात्री आसानी से आरंभिक और गंतव्य स्टेशन का मोबाइल क्यूआर टिकट ले सकते हैं. यात्रा के समय यात्री स्टेशनों के AFC गेट के क्यूआर कोड स्कैनर के सामने बस अपना स्मार्टफोन दिखाकर प्रवेश और निकास कर सकते हैं. पहले यह सुविधा केवल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ही उपलब्ध थी.
वहीं, रविवार 15 अक्टूबर, 2023 को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाली आगामी वेदांत दिल्ली हाफ मैराथन दौड़ में प्रतिभागियों की सुविधा के लिए, दिल्ली मेट्रो सेवाएं सभी मेट्रो स्टेशनों से सुबह 03:45 बजे से शुरू होगी. इस दिन दिल्ली मेट्रो यात्रियों को जेएलएन स्टेडियम और जनपथ-टॉलस्टॉय मार्ग जंक्शन पर '10K स्थल' तक पहुंचने में सुविधा प्रदान करेगी.