नई दिल्ली: दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो में रोजाना लाखों की संख्या में यात्री यात्रा करते हैं. अपने यात्रियों की सुगम यात्रा के लिए डीएमआरसी प्रयासरत है. इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि दिल्ली मेट्रो ने अपने यात्रियों को एक और मेट्रो स्मार्ट कार्ड टॉप अप सुविधा प्रदान करने के लिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ साझेदारी की.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के प्रमुख कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन) अनुज दयाल ने बताया कि दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड की टॉप अप (रिचार्ज) सुविधा अब एयरटेल पेमेंट्स बैंक के माध्यम से भी संभव होगी. उन्होंने बताया कि दिल्ली मेट्रो और एयरटेल पेमेंट्स बैंक की यह नई पहल भारत सरकार के डिजिटल इंडिया और वित्तीय समावेशन के दृष्टिकोण में योगदान करने पर केंद्रित है. यह नई सुविधा यात्रियों के लिए बहुत सुविधाजनक होगी. क्योंकि इससे वे अपने स्मार्ट कार्ड को अपने मोबाइल फोन के माध्यम से रिचार्ज करने के लिए एक और विश्वसनीय विकल्प का उपयोग कर सकेंगे. लेन-देन पूरी तरह से सुरक्षित होगा और कार्ड या नेट बैंकिंग विवरण ऐप केवल एक बार सहेजा जाएगा. इस सुविधा के जरिए रिचार्ज तेज और सुविधाजनक होगा.
ये भी पढ़ें :20 हजार से अधिक गेस्ट टीचरों को नियमित करने के लिए AIGTA ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र