दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में 71 लाख पैसेंजर्स ने की यात्रा - दिल्ली मेट्रो की यैलो लाइन पर सब से ज्यादा यात्री

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी डीएमआरसी ने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली मेट्रो ने 4 सितंबर को एक दिन में यात्रा करने वाली अब तक की सबसे अधिक संख्या दर्ज की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 5, 2023, 5:22 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बार दिल्ली मेट्रो में एक दिन में सफर करने वालों का नया रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. दिल्ली मेट्रो ने पिछले महीने दर्ज किया अपना उच्चतम यात्री रिकॉर्ड एक बार फिर तोड़ दिया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने सोमवार (4 सितंबर, 2023) को अभूतपूर्व 71.03 लाख यात्रियों की यात्रा दर्ज की है. इस नए आंकड़े ने दिल्ली मेट्रो के पिछले सप्ताह बनाए गए अपने उच्चतम यात्री यात्रा रिकॉर्ड को तोड़ दिया. जो दिल्ली मेट्रो पर अब तक की सबसे अधिक दैनिक यात्री यात्रा है.

दरअसल, दिल्ली मेट्रो द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते महीने 29 अगस्त को 69.94 लाख यात्रियों ने यात्रा की थी वहीं 28 अगस्त, 2023 को 68.16 लाख ने मेट्रो की यात्रा का लाभ उठाया था. यह सभी आंकड़े एक दिवसीय हैं.DMRC का कहना है कि कल हासिल किया गया यह मील का पत्थर कई चुनौतियों के बाद आया है. यह आंकड़े डीएमआरसी द्वारा प्रदान की गई विश्व स्तरीय परिवहन प्रणाली में दिल्ली एनसीआर के नागरिकों के लचीलेपन और विश्वास को दर्शाता है.

DMRC द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 4 सितंबर 2023 को की गई 71,03,511 यात्री यात्राओं का लाइन-वार विवरण नीचे दिया गया है:

  1. येलो लाइन-19,35,752
  2. ब्लू लाइन-18,74,267
  3. ग्रीन लाइन-3,35,529
  4. मैजेंटा लाइन-5,92,338
  5. पिंक लाइन-7,36,237
  6. रेड लाइन- 7,04,545
  7. ग्रे लाइन-38,941
  8. रैपिड मेट्रो-47,733
  9. एयरपोर्ट लाइन-69,527

उपरोक्त आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर सब से ज्यादा यात्री यात्रा करते हैं. दिल्ली मेट्रो का मिशन है यात्रियों को आरामदायक सफर का आनंद देना है. इसकी वजह से हर दिन दिल्ली मेट्रो नई बुलंदियों को छू रहा है. इसका परिणाम यह हुआ है कि 4 सितंबर, 2023 को अभूतपूर्व 71.03 लाख यात्रियों की यात्रा दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें-'Aditya L1' ISRO Update : इसरो के Aditya L1 का पृथ्वी से जुड़ा दूसरा अभ्यास सफलतापूर्वक पूरा

यह भी पढ़ें-India rejects comments of UN : भारत ने मणिपुर पर संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञों की टिप्पणियों को खारिज किया, उन्हें 'अनुचित और भ्रामक' बताया

ABOUT THE AUTHOR

...view details