नई दिल्ली:दिल्ली मेट्रो आजकल रील्स बनाने का अड्डा बन चुका है. अब दो लड़कियों का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो चलती मेट्रो में पोल पकड़कर डांस कर रही है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फिलहाल वीडियो में डांस कर रही लड़कियां कौन हैं, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है.
मेट्रो नियमों का लगातार उल्लंघन:बीते कुछ महीनों में मेट्रों के अंदर अजीबोगरीब हरकतों की घटना बढ़ गई है. अब पोल डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़कियां मेट्रो के अंदर हिंदी सिनेमा के फिल्म 'सुहाग' के एक गाने 'मैं तो बेघर हूं' पर डांस कर रही है. ट्विटर पर इस वीडियो को 6 जुलाई को 'हंसना जरूरी है' नाम के आईडी से पोस्ट किया गया था. अभी कुछ दिनों पहले ही मेट्रो के अंदर एक किन्नर द्वारा पैंसजर लड़की से पैसे मांगने वाला वीडियो काफी वायरल हुआ था. हैरानी की बात यह है कि DMRC की अपील के बावजूद कुछ यात्रियों द्वारा मेट्रो नियमों का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है.