Delhi Metro : देश का पहला मेट्रो हाल्ट स्टेशन जल्द होगा तैयार, ग्रीन-पिंक लाइन पर होगा इंटरचेंज - Green Line Metro
दिल्ली की मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. पिंक एवं ग्रीन लाइन (Pink And Green Line) को जोड़ने के लिए Punjabi Bagh में बन रहा हाल्ट स्टेशन जल्द तैयार हो जाएगा. इससे ग्रीन-पिंक लाइन पर इंटरचेंज होगा. फिलहाल निर्माण कार्य के चलते मेट्रो का नया टाइम टेबल जारी हुआ है.
दिल्ली मेट्रो
By
Published : Jul 19, 2021, 4:15 PM IST
|
Updated : Jul 19, 2021, 4:28 PM IST
नई दिल्ली :पिंक एवं Green Line Metro पर सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए DMRC बड़ी राहत लाने वाला है. पिंक एवं ग्रीन लाइन को जोड़ने के लिए पंजाबी बाग में बन रहा हाल्ट स्टेशन जल्द तैयार हो जाएगा. इसके लिए तेजी से काम चल रहा है. इसके बनने से हजारों यात्रियों का सफर में लगने वाला समय एवं रुपये दोनों की बचत होगी. अक्टूबर तक इस कार्य के पूरा होने की उम्मीद है.
DMRC सूत्रों ने बताया कि मेट्रो की Pink Line दिल्ली की लगभग सभी मेट्रो लाइन को जोड़ते हुए चलती है. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से इसे जोड़ने के लिए डीएमआरसी ने धौला कुआं से मोती बाग साउथ कैंपस तक एफओबी बनाया था. इसके बाद केवल ग्रीन लाइन का ही पिंक मेट्रो से कनेक्ट होना रह गया था.
यात्रियों की मांग पर DMRC ने इसी साल यह तय किया था कि पंजाबी बाग में हाल्ट स्टेशन बनाकर इन दोनों लाइन के बीच इंटरचेंज की सुविधा दी जाएगी. कोविड के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से यह काम थम गया था, लेकिन अब यह काम एक बार फिर तेजी से शुरू हो चुका है.
देश का पहला मेट्रो हाल्ट स्टेशन जल्द होगा तैयार
DMRC सूत्रों के अनुसार, पंजाबी बाग में 18 जून से लेकर 30 सितंबर तक हाल्ट तैयार करने का काम चलेगा. इस हाल्ट स्टेशन पर यात्री केवल एक लाइन से दूसरी लाइन पर जा सकेंगे. यहां न तो किसी प्रकार के टोकन की सुविधा होगी और न ही यात्री यहां से बाहर निकल सकेंगे. इस प्लेटफार्म को कनेक्ट करने के लिए 230 मीटर लंबा फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा जो पंजाबी बाग वेस्ट मेट्रो स्टेशन को ग्रीन लाइन से जोड़ेगा. यह प्लेटफॉर्म 155 मीटर लंबा होगा जिस पर दो बड़ी लिफ्ट लगाई जाएंगी. प्रत्येक लिफ्ट में 26 यात्री एक बार में जा सकेंगे.
इसके अलावा सीढ़ियों की भी व्यवस्था रहेगी. ग्रीन लाइन और पिंक लाइन के जुड़ने से बहादुरगढ़, बाहरी दिल्ली, मुंडका, नांगलोई आदि क्षेत्र में रहने वाले लोगों को काफी फायदा होगा.