नई दिल्ली:आजादी की लड़ाई में नेताजी सुभाषचंद बोस ने एक नारा दिया था- तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा. इस नारे ने क्रांतिकारियों में कुछ भी कर गुजरने की ताकत दी. लंबे समय बाद कुछ इसी तर्ज पर दिल्ली मेट्रो ने अपने कर्मचारियों को एक दिन की अतिरिक्त छुट्टी देने का ऐलान किया है.
दिल्ली मेट्रो में अब ब्लड डोनेशन करने वाले स्टाफ को एक दिन की स्पेशल लीव देने का प्रावधान कर दिया है. यानी खून दो और बदले में काम करने के बंधन से एक दिन आजादी पाओ. दिल्ली मेट्रो ने अपने कर्मचारियों को यह तोहफा दिया है. कहा जाये तो दिल्ली मेट्रो अपने उन कर्मचरियों को ब्लड डोनेट करने वालों को प्रोत्साहित कर रही है, जो अपने मन से रक्त दान करते हैं. इसके अलावा लोकसभा और विधान सभा के चुनाव में पोलिंग के दिन वोट डालने वाले कर्मचारियों को भी एक दिन की छुट्टी दी जाएगी.