दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Metro के कर्मचारियों को रक्तदान करने पर मिलेगी एक दिन की छुट्टी

दिल्ली मेट्रों ने अब से ब्लड डोनेशन करने वाले अपने कर्मचारियों को एक दिन की अतिरिक्त छुट्टी देने का ऐलान किया है. साथ ही लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में पोलिंग के दिन वोट डालने वाले कर्मचारियों को भी एक दिन की छुट्टी दी जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 6, 2023, 10:40 PM IST

नई दिल्ली:आजादी की लड़ाई में नेताजी सुभाषचंद बोस ने एक नारा दिया था- तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा. इस नारे ने क्रांतिकारियों में कुछ भी कर गुजरने की ताकत दी. लंबे समय बाद कुछ इसी तर्ज पर दिल्ली मेट्रो ने अपने कर्मचारियों को एक दिन की अतिरिक्त छुट्टी देने का ऐलान किया है.

दिल्ली मेट्रो में अब ब्लड डोनेशन करने वाले स्टाफ को एक दिन की स्पेशल लीव देने का प्रावधान कर दिया है. यानी खून दो और बदले में काम करने के बंधन से एक दिन आजादी पाओ. दिल्ली मेट्रो ने अपने कर्मचारियों को यह तोहफा दिया है. कहा जाये तो दिल्ली मेट्रो अपने उन कर्मचरियों को ब्लड डोनेट करने वालों को प्रोत्साहित कर रही है, जो अपने मन से रक्त दान करते हैं. इसके अलावा लोकसभा और विधान सभा के चुनाव में पोलिंग के दिन वोट डालने वाले कर्मचारियों को भी एक दिन की छुट्टी दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें:Cyber Attack on AIIMS: दिल्ली में एम्स हॉस्पिटल पर फिर हुआ साइबर अटैक, अस्पताल प्रशासन ने दी जानकारी

दिल्ली मेट्रो से मिली जानकारी के मुताबिक DMRC के कर्मचारियों को रक्तदान के लिए एक दिन की छुट्टी मिलेगी. जैसा कि आप जानते हैं कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति तीन महीने में एक बाद रक्तदान कर सकता है. इस लिहाज से दिल्ली मेट्रो ने रक्तदान करने वाले कर्मचारी को साल में चार दिन रक्तदान करने पर अवकाश देना सुनिश्चित किया है.

इसे भी पढ़ें:Delhi Metro: जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर पर 4 किमी वायाडक्ट का निर्माण कार्य पूरा

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details