नई दिल्ली:दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने सबसे कम बोली लगाकर मुंबई मेट्रो की 33.5 किलोमीटर लंबी लाइन 3 के संचालन और रख-रखाव का ठेका हासिल किया है. इस लाइन पर पश्चिमी महानगर के दक्षिण से उत्तर तक कुल 27 स्टेशन हैं. लाइन पर अभी निर्माण कार्य चल रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल के अंत तक मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा.
डीएमआरसी ने यह अनुबंध 10 वर्षों के लिए हासिल किया है. इस अनुबंध से डीएमआरसी के दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो रेल सेवा के परिचालन का अनुभव मुंबई मेट्रो को भी मिल सकेगा. मुंबई शहर भी अत्यधिक आबादी वाला शहर है. वहां यातायात की चुनौतियां भी राजधानी दिल्ली जैसी है. इसलिए डीएमआरसी का अनुभव काफी काम आएगा. डीएमआरसी ने यह ठेका फ्रांस की सार्वजनिक परिवहन ऑपरेटर कपानी केओलिस को पछाड़कर हासिल किया है.
ये जिम्मेदारियां संभालेगा डीएमआरसी:डीएमआरसी इस अनुबंध के तहत मेट्रो रेल संचालन, सुरक्षा प्रबंधन, राजस्व संग्रह (जिसमें टिकट बिक्री प्रबंधन), मेट्रो संपत्तियों का रखरखाव, स्टेशनों और भवनों की मामूली सिविल मरम्मत, प्रशिक्षण, कर्मचारियों की भर्ती की जिम्मेदारी संभालेगा. इसके अलावा हाउसकीपिंग, सुरक्षा, कॉल सेंटर, बागवानी, पार्किंग आदि का रखरखाव और संचालन भी शामिल है.