दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन यात्रियों के लिए खुली, समय में भी हुआ बदलाव

डीएमआरसी के मुताबिक 5 महीने से ज्यादा समय से लॉकडाउन के चलते मेट्रो सेवा को बंद रखा गया था. बीते 7 सितंबर से मेट्रो की सभी लाइन को 3 चरणों में खोल दिया गया है. आज से मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को भी यात्रियों के लिए खोल दिया है.

delhi metro airport express line start
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन शुरू

By

Published : Sep 12, 2020, 6:59 AM IST

नई दिल्ली:डीएमआरसी ने आज से मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को भी यात्रियों के लिए खोल दिया है. इस लाइन के खुलने से दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन यात्रियों के लिए उपलब्ध हो गई हैं. एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए इस लाइन के खुलने से काफी सुविधा होगी. इसके साथ ही आज से मेट्रो सुबह 6 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक उपलब्ध रहेगी.

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन शुरू
डीएमआरसी के मुताबिक 5 महीने से ज्यादा समय से लॉकडाउन के चलते मेट्रो सेवा को बंद रखा गया था. बीते 7 सितंबर से मेट्रो की सभी लाइन को 3 चरणों में खोल दिया गया है. पहले चरण में मेट्रो की 6 लाइन को खोला गया. दूसरे चरण में मेट्रो की 2 लाइन को खोला गया.

इसके बाद आज तीसरे चरण में मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को खोला गया है. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन बेहद ही महत्वपूर्ण लाइन है, जो यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कनेक्ट करती है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से महज 22-25 मिनट में ये मेट्रो यात्री को एयरपोर्ट पहुंचा देती है.



इन जगहों पर मिलेगी इंटरचेंज स्टेशन की सुविधा


डीएमआरसी के मुताबिक आज से शुरू होने वाली इन लाइन की शुरुआत के साथ ही यात्रियों के लिए इंटरचेंज सुविधा की संख्या भी बढ़ जाएगी. इन लाइनों के खुलने से कुल 25 इंटरचेंज स्टेशन हो गए हैं.

ये स्टेशन राजौरी गार्डन(ब्लू एवं पिंक), राजीव चौक (पिंक एवं येलो), आनंद विहार( ब्लू एवं पिंक), मयूर विहार फेज वन (ब्लू एवं पिंक), यमुना बैंक (ब्लू), सिकंदरपुर(येलो एवं रैपिड) कड़कड़डूमा( ब्लू एवं पिंक), आजादपुर(पिंक एवं येलो), आईएनए (येलो एवं पिंक), कश्मीरी गेट (रेड-वायलेट-येलो), नेताजी सुभाष प्लेस(रेड-पिंक), इंद्रलोक (रेड-ग्रीन), वेलकम (रेड-पिंक), मंडी हाउस(ब्लू-वायलेट), केंद्रीय सचिवालय (वायलेट-येलो), लाजपत नगर (वायलेट-पिंक), कीर्ति नगर (ग्रीन-ब्लू), द्वारका मोड़(ब्लू-ग्रे), जनकपुरी पश्चिम (ब्लू-मैजेंटा), हौज खास (येलो-मैजेंटा), नेहरू प्लेस (वायलेट-मैजेंटा), बॉटनिकल गार्डन (ब्लू-मैजेंटा), नई दिल्ली (येलो-एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन), द्वारका सेक्टर-21( ब्लू-एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन) और धौला कुआं (एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन-पिंक) हैं.



मेट्रो सफर में इन बातों का रखें ध्यान -

  • मेट्रो में सफर करते समय मास्क लगाकर रखें.
  • मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर लें.
  • मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करते समय थर्मल स्क्रीनिंग करवाने के साथ ही हाथ सेनेटाइज करें.
  • सुरक्षा जांच से पहले अपने बैग को सैनिटाइज करें.
  • 30 एमएल से ज्यादा सैनिटाइजर लेकर सफर न करें.
  • केवल स्मार्ट कार्ड से ही यात्रा हो सकेगी.
  • स्मार्ट कार्ड को डेबिट/क्रेडिट कार्ड से रिचार्ज करें.
  • मेट्रो में एक सीट छोड़कर बैठें.
  • खड़े होने पर दूसरे यात्री से एक मीटर की दूरी बनाकर रखें.
  • मेट्रो स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
  • तबियत खराब होने पर मेट्रो में सफर न करें.
  • मेट्रो कर्मचारियों के दिशा निर्देशों का पालन करें.

समय में भी हुआ बदलाव


एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के खुलने के साथ ही मेट्रो परिचालन के समय में भी बदलाव हो गया है. अब लॉकडाउन से पूर्व की तरह मेट्रो सुबह 6 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक चलेगी. मेट्रो को खोलने में पहले केवल 8 घंटे मेट्रो सेवा को चलाया गया था. इसके बाद शुक्रवार को इसे बढ़ाकर 12 घंटे किया गया था.

आज से मेट्रो सेवा पहले की तरह उपलब्ध होगी. नीट की परीक्षा होने के चलते इस रविवार को भी सुबह 6 बजे से ही मेट्रो को चलाया जाएगा. वहीं 20 सितंबर एवं उसके बाद आने वाले रविवार को तीसरे फेज की मेट्रो लाइन सुबह 8 बजे से चलाई जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details