दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

निगम पार्षद की पॉलिथीन बैन को लेकर पहल, चलाया अभियान

पीएम मोदी के पॉलिथीन बैन नारे को निगम पार्षद तुलसी जोशी ने अभियान बना लिया है. पार्षद तुलसी ने अपने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वो पॉलिथीन का उपयोग ना करें और ना ही किसी को पॉलीथिन का उपयोग करने दें.

By

Published : Aug 21, 2019, 3:24 PM IST

निगम पार्षद तुलसी जोशी का पॉलिथीन बैन अभियान etv bharat

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया था. साथ ही पीएम मोदी ने देश को भरोसा भी दिलाया था कि महात्मा गांधी जयंती के दिन से पूरे देश में पॉलिथीन पर पाबंदी लग जाएगी. इसी विचार को आगे बढ़ाते हुए वार्ड नंबर 65 से निगम पार्षद तुलसी जोशी ने प्रधानमंत्री मोदी के पॉलीथिन बंद करने की योजना को अमल में ला दिया है.

निगम पार्षद तुलसी जोशी का पॉलिथीन बैन अभियान

'पॉलिथीन का उपयोग ना करें'
निगम पार्षद तुलसी जोशी ने अपने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वो पॉलिथीन का उपयोग ना करें और ना ही किसी को पॉलीथिन का उपयोग करने दें. निगम पार्षद जोशी ने पॉलिथीन से हो रही बीमारियों और दिक्कतों के बारे में लोगों को जानकारी दी.

चंद दिनों के लिए होते हैं अभियान
बता दें कि लगभग हर साल राज्य सरकार की तरफ से पॉलिथीन बैन अभियान चलाया जाता है. जो चंद दिनों के लिए होता है और इसके बाद पुनः सुचारु रुप से पॉलीथिन का उपयोग जारी हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details