नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया था. साथ ही पीएम मोदी ने देश को भरोसा भी दिलाया था कि महात्मा गांधी जयंती के दिन से पूरे देश में पॉलिथीन पर पाबंदी लग जाएगी. इसी विचार को आगे बढ़ाते हुए वार्ड नंबर 65 से निगम पार्षद तुलसी जोशी ने प्रधानमंत्री मोदी के पॉलीथिन बंद करने की योजना को अमल में ला दिया है.
निगम पार्षद की पॉलिथीन बैन को लेकर पहल, चलाया अभियान - etv bharat
पीएम मोदी के पॉलिथीन बैन नारे को निगम पार्षद तुलसी जोशी ने अभियान बना लिया है. पार्षद तुलसी ने अपने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वो पॉलिथीन का उपयोग ना करें और ना ही किसी को पॉलीथिन का उपयोग करने दें.
'पॉलिथीन का उपयोग ना करें'
निगम पार्षद तुलसी जोशी ने अपने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वो पॉलिथीन का उपयोग ना करें और ना ही किसी को पॉलीथिन का उपयोग करने दें. निगम पार्षद जोशी ने पॉलिथीन से हो रही बीमारियों और दिक्कतों के बारे में लोगों को जानकारी दी.
चंद दिनों के लिए होते हैं अभियान
बता दें कि लगभग हर साल राज्य सरकार की तरफ से पॉलिथीन बैन अभियान चलाया जाता है. जो चंद दिनों के लिए होता है और इसके बाद पुनः सुचारु रुप से पॉलीथिन का उपयोग जारी हो जाता है.