नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के बाजारों में दीपावली और धनतेरस के पहले लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है. मिठाई दुकान, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, बर्तन दुकान, रेडिमेड, ज्वेलरी दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है. दिल्ली के प्रसिद्ध बाजारों में से एक लाजपत नगर मार्केट में भी लगातार बड़ी संख्या में ग्राहक पहुंच रहे हैं और यहां पर दीपावली और धनतेरस को लेकर खरीदारी कर रहे हैं. लाजपत नगर मार्केट त्योहारों से पहले लगातार ग्राहकों से खचाखच भरा नजर आ रहा है.
पर्वों को देखते हुए स्थायी दुकानदारों के साथ चौक-चौराहों पर फुटपाथी दुकान भी लग गए हैं. लाजपत नगर मार्केट में लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, माला, बर्तन, कपड़े, साज-सजावट के सामान से दुकानें सजी है. दुकानदारों ने बताया कि लाजपत नगर मार्केट लोगों का पसंदीदा मार्केट है और यहां हर त्योहार से पहले लोगों की भीड़ नजर आती है. इस बार भी बड़ी संख्या में ग्राहक पहुंच रहे हैं.