नई दिल्ली: दिल्ली लोकायुक्त ने महिपालपुर के पार्षद इंद्रजीत सेहरावत के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेज दी. इसमें कहा गया है कि LG दिल्ली नगर निगम को कार्रवाई करने का निर्देश जारी करें. सेहरावत पर 2017 के नगर निगम चुनाव के दौरान अपनी तीन संपत्तियों का विवरण छुपाने का आरोप है.
लोकायुक्त ने सिफारिश की है कि सेहरावत को एक निंदा की सूचना दी जा सकती है और उन्हें चेतावनी दी जा सकती है कि वे भविष्य में रिटर्निंग अधिकारियों के समक्ष घोषणा प्रपत्रों में जानकारी न छुपाएं. 2022 के निगम चुनाव में फिर से भाजपा के टिकट पर चुने गए सहरावत ने बताया कि वह 2017 में चुनावी हलफनामे में लिपिकीय त्रुटि के कारण अपनी संपत्ति का विवरण देने में विफल रहे थे. उन्होंने लोकायुक्त के समक्ष दायर याचिका में कहा कि मैं भविष्य में सावधान रहूंगा.
इन संपत्तियों को छुपायाः बताया जा रहा है कि नगर निगम के महिपालपुर वार्ड से भाजपा पार्षद इंद्रजीत सहरावत ने महिपालपुर ए ब्लॉक में 500 वर्ग गज प्लॉट पर होटल ओरिएंट नाम का गेस्ट हाउस, महिपालपुर एक्सटेंशन के एल ब्लॉक में 100 वर्ग गज प्लॉट पर पांच मंजिला इमारत और 2017 से पहले अर्जित की गई महिपालपुर में उनकी पत्नी के साथ 100 वर्ग गज की एक संयुक्त संपत्ति का विवरण नहीं दिया था. 2019 में ही भाजपा पार्षद ने सेट ऑफ डिक्लेरेशन दाखिल करते समय पहली बार तीनों संपत्तियों के अस्तित्व का जिक्र किया था.