नई दिल्ली:दिल्ली में 20 अप्रैल से लॉक डाउन है (Delhi Lockdown Update). उससे पहले नाइट कर्फ्यू लागू था और फिर वीकेंड कर्फ्यू लागू हुआ था. यानी 1 महीने से ज्यादा समय से दिल्ली के बाजार बंद हैं. कश्मीरी गेट मोटर पार्ट्स मार्केट हमेशा गुलजार रहने वाला बाजार है. यह एशिया का सबसे बड़ा मोटर पार्ट्स मार्केट है. लेकिन कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन (lockdown in delhi) ने इस बाजार को भी बुरी तरह से प्रभावित किया है. अब कोरोना के मद्देनजर ठीक होती दिख रहे स्थिति के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि लॉक डाउन में कुछ राहत मिल सकती है.
2 दिन पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा था कि हमेशा के लिए सभी गतिविधियों को बंद नहीं रख सकते. उनका यह भी कहना था कि से रोजी-रोटी और व्यापार पर असर पड़ता है. पिछले हफ्ते लॉक डाउन में विस्तार की घोषणा के समय मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर स्थितियां ऐसी ही रहीं, तो 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी. आपको बता दें कि संक्रमण दर में लगातार गिरावट आ रही है. यह घटकर डेढ़ फीसदी पर पहुंच गई है, वहीं हर दिन सामने आने वाले कोरोना के मामले भी हजार के पास आ गए हैं.
दुकानों के शटर खुलने की उम्मीद
ऐसे में व्यापारियों को उम्मीद है कि सोमवार से आनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो सकती है और 1 महीने से ज्यादा समय से बंद उनके दुकानों के शटर अब खुल सकते हैं. कश्मीरी गेट ऑटो पार्ट्स मार्केट में कुछ लोग हमें अपनी दुकानों की साफ सफाई करते दिखे. ऐसे ही एक दुकानदार गौरव ने कहा कि ऐसा तो है नहीं कि कोरोना पूरी तरह से खत्म हो जाएगा, इसलिए व्यापार को हमेशा बंद नहीं रखा जा सकता है. सरकार को इसे लेकर फैसला लेना चाहिए और ऐसे कदम उठाने चाहिए ताकि व्यापार भी चलता रहे. व्यापारी सुरेंद्र अग्रवाल का भी यही कहना था.
'सरकार माफ करे बैंक लोन'