नई दिल्ली: उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय बुलाए जाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टिप्पणी की है कि भगवान सिसोदिया के साथ हैं. 2 दिन पहले केजरीवाल ने कार्यक्रम के दौरान कहा था कि उन्हें पुख्ता जानकारी है कि दिल्ली आबकारी घोटाले में मनीष सिसोदिया सीबीआई मुख्यालय जाएंगे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जब-जब उनसे पूछा गया कि उन्हें यह जानकारी कैसे मिली, तो उन्होंने कहा कि उनके भी अपने सोर्स हैं. रविवार सुबह जब मनीष सिसोदिया सीबीआई मुख्यालय पूछताछ के लिए पहुंचेंगे तो उससे ठीक पहले मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर यह आशंका जताई है.
केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, "भगवान आपके साथ है मनीष. लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआएं आपके साथ हैं. जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है. प्रभू से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें. दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे."
उधर, मथुरा रोड स्थित मनीष सिसोदिया के सरकारी आवास के इर्द-गिर्द सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है, ताकि वह जमा न हो सकें. सिसोदिया को फर्जी केस में फंसा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक के छापे में कुछ भी ऐसा नहीं मिला है. ध्यान हटाने के लिए यह साजिश रची गई है.