नई दिल्ली:राजधानी में पिछले तीन दिनों की बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण दिल्ली में कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति को देखते हुए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंगलवार को यमुना बाजार पहुंचकर दौरा किया और जलजमाव की स्थिति का जायजा लिया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग जलजमाव से तंग आ चुके हैं. नालों की सफाई नहीं हो रही है, जिससे बारिश के पानी की निकासी ठीक से नहीं हो रही है. पिछले कई वर्षों से जल निकासी के लिए आवश्यक कार्य नहीं किए गए हैं. कोई प्राकृतिक घटना पहले से कहकर नहीं आती. हमें बारिश के लिए पहले से तैयार रहने की जरूरत थी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, जिसके चलते दिल्ली में ऐसे हालात हो गए.