दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एलजी ने राज निवास परिसर में लगाए विशेष पेड़-पौधे, ट्विटर पर साझा की तस्वीरें

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को राज निवास परिसर की तस्वीर साझा किया है. इसमें उनकी तरफ से लगाए गए विशेष पेड़-पौधों का जिक्र किया गया है.

fd
d

By

Published : Jun 2, 2023, 6:09 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बढ़ती गर्मी और चढ़ते सियासी पारे के बीच आशा और विश्वास के फूल भी खिल रहे हैं. राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप से इतर यह खबर सुकून देने वाली है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ट्वीट कर बताया कि राजभवन में हरे हरे पौधे फल फूल रहे हैं.

उन्होंने बताया कि विश्वास और आशा के साथ हमने राज निवास में आठ माह पहले चंदन, हरे सेब, वाटर ऐपल, चिनार और चेरी ब्लासम के पौधे लगाए थे. सेब और वाटर ऐपल में फल आने लगे हैं. चंदन अपनी जड़ें जमा चुका है और सिर्फ 2 हफ्तों में चिनार और चेरी ब्लासम के पौधों में नये पत्ते आने लगे हैं. एलजी ने ट्वीट के साथ सभी पेड़ पौधों की फोटो भी शेयर की है. ट्विटर पर लोगों ने एलजी के इस प्रयास की सराहना की है.

ये भी पढ़ेंः Delhi liquor scam: सिसोदिया को कल 7 घंटे पत्नी से मिलने की मिली इजाजत, फोन और इंटरनेट से रहेंगे दूर

ट्वीट कर दी जानकारीः एलजी वीके सक्सेना ने ट्वीट के साथ सभी पेड़ पौधों की तस्वीरें भी पोस्ट किए हैं. एलजी ने ट्विटर पर राज निवास में लगाने के पौधों की फोटो शेयर की तो कुछ लोगों ने इसकी आलोचना भी की. एक यूजर ने लिखा कि कॉलोनियों के पार्क में भी बहुत जगह पड़ी है कृपया वहां भी पौधे लगवाया जाए.

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में अब गर्मी तेजी से बढ़ रही है. मानसून आने के पहले सड़कों के किनारे और कॉलोनियों के पार्को में बड़ी संख्या में पौधे लगाए जाते हैं. दिल्ली नगर निगम और एनडीएमसी की ओर से पौधे लगाए जाते हैं और उनकी देखभाल की जाती है.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस सरकार की सभी 5 चुनावी गारंटियां इस वित्तीय वर्ष में पूरी की जाएंगी: सीएम सिद्धारमैया

ABOUT THE AUTHOR

...view details