नई दिल्ली:जी-20 समिट की तैयारियों के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बुधवार को एक अहम बैठक (meeting regarding preparations for G 20) बुलाई है. इस हाई लेवल मीटिंग में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके कैबिनेट के मंत्रियों के साथ वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे. आज पहली बार इस पर कोई ऐसी मीटिंग हो रही है, जिसमें दिल्ली के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री और सभी मंत्री हिस्सा लेंगे.
दरअसल अगले साल होने वाले जी-20 समिट में कई देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेने पहुंचेंगे. इस दौरान वे लाल किला, हुमायूं का मकबरा, पुराना किला, कुतुब मीनार, सफदरगंज स्मारक के साथ अन्य स्थलों पर भी भ्रमण करने के लिए जा सकते हैं. इसको लेकर परिसर में साफ-सफाई और उसे आकर्षक बनाने के साथ, जरूरी सुविधाओं को भी दुरुस्त किया जा रहा है. इन व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए एएसआई (आर्कियोलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया) अधिकारी और क्षेत्रीय प्रशासन द्वारा भी हर 10 से 15 दिनों पर बैठकें की जा रही है. प्रशासन ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिया है कि इस मामले में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगले साल होने वाले इस मेगा इवेंट को लेकर हर स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है.