दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उपराज्यपाल ने नौ आईपीएस अधिकारियों की नियुक्ति की मंजूरी दी, आदेश तत्काल प्रभाव से लागू - उपराज्यपाल वीके सक्सेना

कानून व्यवस्था की आलोचना झेल रहे दिल्ली के LG ने पुलिस महकमे में नए अफसरों को तैनात किया है. इसमें 9 आईपीएस अफसरों को नियुक्ति मिली है. पढ़ें पूरी लिस्ट...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 5, 2023, 10:49 PM IST

नई दिल्ली: उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस में 9 आईपीएस अधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. इन नियुक्तियों की मंजूरी उन्होंने पुलिस एस्टेबलिशमेंट बोर्ड की सिफारिश पर दी है. यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू की गई हैं. जारी किए गए आदेश के अनुसार, 2004 बैच के परवेज अहमद को ज्वाइंट सीपी लीगल सेल, 2007 बैच के दीपक पुरोहित को एडिशनल सीपी ट्रैफिक, 2008 बैच के प्रमोद कुमार मिश्रा को एडिशनल सीपी जीए, 2009 बैच के एसके तिवारी को एडिशनल सीपी सिक्योरिटी तैनात किया गया है.

इस अलावा 2010 बैच के राकेश कुमार को डीसीपी आरपी भवन, 2010 बैच के सत्यवीर कटारा को डीसीपी डीई सेल, 2010 बैच के दिनेश कुमार गुप्ता को डीसीपी ट्रैफिक, 2010 बैच के संजय भाटिया को डीसीपी क्राइम और 2012 बैच के राकेश बवेरिया को डीसीपी हेडक्वार्टर तैनात किया गया है. राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इन अफसरों की नियुक्ति की गई है. इन्हें तत्काल प्रभाव से ड्यूटी जॉइन करने के लिए कहा गया है.

कानून व्यवस्था को लेकर केजरीवाल के निशाने पर हैं LG: इन दिनों राजधानी में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है. आए दिन चाकूबाजी से लेकर लूटपाट की खबरें आ रही हैं. इस पर दिल्ली सरकार उपराज्यपाल पर हमलावर है. CM अरविंद केजरीवाल कई बार निशाना साध चुके हैं. साथ ही साथ वह दिल्ली पुलिस को राज्य सरकार के हवाले करने की मांग भी कर चुके हैं. इन हमलों के बीच अब LG ने पुलिस महकमा में फेरबदल किया है. बता दें, दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details