नई दिल्ली:दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की मौजूदा स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शैक्षणिक संस्थानों में खाली पद प्रमोशन और जल्द नियुक्ति समयबद्ध तरीके से करने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने रिक्रूटमेंट रूल में व्याप्त विसंगतियों को ठीक करने का भी निर्देश दिया है जिससे कि क्वालिटी टैलेंट आ सके.
बता दें कि शैक्षणिक संस्थानों में खाली पड़े पदों, प्रमोशन और नियुक्ति को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल के द्वारा समीक्षा बैठक ली गई. इस बैठक में डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन, डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेनिंग, टेक्निकल एजुकेशन, चेयर पर्सन डीएसएसएसबी के अलावा मुख्य सचिव, सचिव स्कूल एजुकेशन, सचिव टीटीई व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल्द खाली पड़े पद को भरने और प्रमोशन की प्रक्रिया को पूरा करने निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें-डीयू : सेंट स्टीफेंस कॉलेज में एडमिशन के लिए जारी होने लगे कॉल लेटर