नई दिल्ली:सोमवार से दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र शुरू हुआ. शुरुआत सभी सदस्यों के शपथ ग्रहण से हुई. सबसे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, फिर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और फिर सभी मंत्रियों गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, इमरान हुसैन, राजेंद्र पाल गौतम और कैलाश गहलोत ने क्रमवार शपथ ली. वहीं इसके बाद विधानसभा क्षेत्र के क्रम के अनुसार सदस्यों को शपथ दिलाई गई.
आम आदमी पार्टी के मंत्रियों ने ली शपथ मैथिली में भी शपथ
ज्यादातर सदस्यों ने हिंदी में ईश्वर के नाम की शपथ ली. अंग्रेजी में शपथ लेने वाले एकमात्र सदस्य रहे जंगपुरा से विधायक प्रवीण कुमार. वहीं, बुराड़ी से विधायक संजीव झा और किराड़ी से विधायक ऋतुराज गोविंद ने मैथिली में शपथ ली.
दिवंगत माता-पिता को किया याद
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने महावीर जैन के नाम की शपथ ली, वहीं कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार ने महर्षि बाल्मीकि और बाबा साहब अंबेडकर के नाम की शपथ ली. रिठाला से विधायक महेंद्र गोयल ने शपथ लेते हुए ईश्वर, अल्लाह, गॉड और वाहेगुरु को भी याद किया. वहीं, वजीरपुर से विधायक राजेश गुप्ता ने अपने दिवंगत माता-पिता के नाम की शपथ ली.
खुदा और अम्बेडकर का भी स्मरण
सीलमपुर से विधायक अब्दुल रहमान और ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान ने उर्दू में खुदा के नाम की शपथ ली. वहीं तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह ने पंजाबी में शपथ ली और अकालतख्त को याद किया. पटेल नगर से विधायक राजकुमार आनंद ने ईश्वर के साथ भारत माता की भी शपथ ली और अंत में बोले, जय संविधान, जय भीम. घोंडा से भाजपा विधायक अजय महावर ने भी शपथ के अंत में जय हिंद और वंदे मातरम कहा.
दो सदस्यों ने लिया हनुमान का नाम
गोकलपुर से विधायक चौधरी सुरेंद्र कुमार ने तथागत भगवान बुद्ध के नाम की शपथ ली, वहीं दो सदस्यों ने शपथ के दौरान बजरंगबली को भी याद किया. उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान ने हनुमान जी के नाम की शपथ ली, वहीं ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने शपथ लेते हुए कहा कि मैं ईश्वर स्वरूप बजरंग बली हनुमान की शपथ लेता हूं. सौरभ भारद्वाज के शपथ के बाद सदन में बजरंगबली के जयकारे भी लगे.
भाजपा नेताओं को प्रोटेम स्पीकर ने लगाया गले
सभी सदस्यों को प्रोटेम स्पीकर शोएब इकबाल ने शपथ दिलाई. शपथ के दौरान शोएब इकबाल सभी से हाथ मिलाते रहे, वहीं नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी और विश्वास नगर से विधायक ओपी शर्मा शपथ के बाद जब प्रोटेम स्पीकर के पास पहुंचे तो उन्होंने उन्हें गले भी लगाया.