दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गांधी@150: ईटीवी भारत के भजन को दिल्ली के नेताओं ने अपने अकाउंट पर किया पोस्ट - bhajan dedicated to Gandhiji

गांधी जी की 150वीं जयंती पर ईटीवी भारत भी लगातार 'गांधी@150' मुहिम चला रहा है. इसी क्रम में ईटीवी भारत ने गांधी जी को उनका प्रिय भजन 'वैष्णव जन तो'...समर्पित किया है. इस भजन को देश भर में लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

ईटीवी भारत ने लॉन्च किया भजन

By

Published : Oct 2, 2019, 6:12 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 6:37 PM IST

नई दिल्ली:हिंदुस्तान और पूरी दुनिया में गांधी जी की 150वीं जयंती बड़ी धूम-धाम से मनाई जा रही है. गांधी जी की 150वीं जयंती पर ईटीवी भारत भी लगातार 'गांधी@150' मुहिम चला रहा है. इसी क्रम में ईटीवी भारत ने गांधी जी को उनका प्रिय भजन 'वैष्णव जन तो...' समर्पित किया. इस भजन को देश के मशहूर गायकों ने गाया है. इस भजन को देश में काफी पसंद किया जा रहा है. देशभर के आम लोग और नेता ईटीवी भारत की इस वीडियो को ट्वीट कर रहे हैं.

दिल्ली के कई नेताओं ने ईटीवी भारत की इस वीडियो को अपने अकाउंट से शेयर किया और कई नेताओं ने रिट्वीट किया.

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने वीडियो को अपने ट्वीटर अकाउंटर पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ईटीवी भारत द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने दी संगीतमय श्रधांजलि.'

आम आदमी पार्टी के ही सुशील गुप्ता ने अपने ट्वीटर अकाउंटर से वीडियो को रिट्वीट किया है.

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ईटीवी भारत की वीडियो को रिट्वीट किया है.

'आप' नेता दिलीप पांडे ने भी ईटीवी भारत के वीडियो को रिट्वीट किया है. इसको करते हुए उन्होंने लिखा, 'आइये, सुनें, अलग अलग भाषाओं के शास्त्रीय संगीतकारों द्वारा गाए गए बापू के प्रिय भजन 'वैष्णव जन' के ज़रिए, ईटीवी भारत की बापू को हृदयस्पर्शी श्रद्धांजलि.'

Last Updated : Oct 2, 2019, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details