नई दिल्ली:हिंदुस्तान और पूरी दुनिया में गांधी जी की 150वीं जयंती बड़ी धूम-धाम से मनाई जा रही है. गांधी जी की 150वीं जयंती पर ईटीवी भारत भी लगातार 'गांधी@150' मुहिम चला रहा है. इसी क्रम में ईटीवी भारत ने गांधी जी को उनका प्रिय भजन 'वैष्णव जन तो...' समर्पित किया. इस भजन को देश के मशहूर गायकों ने गाया है. इस भजन को देश में काफी पसंद किया जा रहा है. देशभर के आम लोग और नेता ईटीवी भारत की इस वीडियो को ट्वीट कर रहे हैं.
दिल्ली के कई नेताओं ने ईटीवी भारत की इस वीडियो को अपने अकाउंट से शेयर किया और कई नेताओं ने रिट्वीट किया.
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने वीडियो को अपने ट्वीटर अकाउंटर पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ईटीवी भारत द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने दी संगीतमय श्रधांजलि.'