दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Congress Working Committee: दिल्ली के अजय माकन और अलका लांबा का कद बढ़ा, संदीप दीक्षित को जगह नहीं - संदीप दीक्षित को नहीं मिली जगह

कांग्रेस की नई वर्किंग कमेटी (CWC) में दिल्ली के नेताओं को जगह मिली है. इसमें अलका लांबा और देवेंद्र यादव को शामिल किया गया है. वहीं, पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को इसमें जगह नहीं मिली है.

fg
Etv Bharat

By

Published : Aug 21, 2023, 8:54 AM IST

Updated : Aug 21, 2023, 6:01 PM IST

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस की नई वर्किंग कमेटी (CWC) में दिल्ली के नेताओं को सम्मानजनक जगह दी गई है. कांग्रेस की तेजतर्रार प्रवक्ता अलका लांबा को स्पेशल इनवाइटी के रूप में कमेटी में शामिल किया गया है. अलका लांबा छात्र जीवन से ही एनएसयूआई से जुड़ी रहीं और बाद में उन्होंने कांग्रेस में अलग-अलग पदों पर जिम्मेदारियां निभाईं. हालांकि, वह कुछ समय के लिए आम आदमी पार्टी में चली गई थी. वहां से लौटने पर कांग्रेस में उनको वर्किंग कमेटी में जगह मिलने से स्पष्ट है कि उनका राजनीतिक कद बढ़ा है.

इसी सप्ताह प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष की घोषणा भी होनी है, जो पिछले कई दिनों से लंबित है. पार्टी के कई नेता इस रेस में शामिल हैं. देवेंद्र यादव, अरविंद सिंह लवली, जेपी अग्रवाल के नाम की चर्चा है. वहीं, दिल्ली के नेताओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय माकन को 39 सदस्यीय मुख्य कमेटी में शामिल किया किया गया है, जिससे उनका कद भी बढ़ा है.

etv gfx

माकन इससे पहले भी पार्टी में कई अहम पदों पर रह चुके हैं. उन्हें वर्किंग कमेटी में शामिल किए जाने को इस बात का संकेत माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी अहम भूमिका रहेगी. इसके अलावा दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस जो भी फैसला लेगी, उसमें भी माकन की राय काफी मायने रखेगी.

etv gfx

संदीप दीक्षित को नहीं मिली जगहः प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी दीपक बावरिया को भी 39 सदस्यीय वर्किंग कमेटी का सदस्य बनाया गया है. वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में शामिल देवेंद्र यादव को भी कमेटी के इंचार्ज के रूप में जगह दी गई है. देवेंद्र यादव उत्तराखंड में पार्टी के इंचार्ज रहे हैं. हालांकि, कांग्रेस वर्किंग कमेटी में दिल्ली के पूर्व सांसद और अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे संदीप दीक्षित को जगह नहीं मिली है.

etv gfx

पिछले दिनों में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ हुई दिल्ली कांग्रेस के नेताओं की मीटिंग के बाद आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर अलका लांबा और संदीप दीक्षित ने बयान दिए थे. उसका पार्टी ने ही खंडन कर दिया था. अब कांग्रेस की वर्किंग कमेटी में शामिल अजय माकन, देवेंद्र यादव, अलका लांबा दिल्ली को लेकर होने वाले पार्टी के फैसलों में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे.

ये भी पढ़ेंः

  1. Gogoi Criticizes Assam BJP: MP गौरव गोगोई ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी में शामिल होने पर असम BJP की आलोचना की
  2. Sonia targets Modi Govt: विभाजन, कट्टरता और पूर्वाग्रह की राजनीति को मिल रहा सरकार का समर्थन: सोनिया गांधी
Last Updated : Aug 21, 2023, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details