नई दिल्ली: आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस की नई वर्किंग कमेटी (CWC) में दिल्ली के नेताओं को सम्मानजनक जगह दी गई है. कांग्रेस की तेजतर्रार प्रवक्ता अलका लांबा को स्पेशल इनवाइटी के रूप में कमेटी में शामिल किया गया है. अलका लांबा छात्र जीवन से ही एनएसयूआई से जुड़ी रहीं और बाद में उन्होंने कांग्रेस में अलग-अलग पदों पर जिम्मेदारियां निभाईं. हालांकि, वह कुछ समय के लिए आम आदमी पार्टी में चली गई थी. वहां से लौटने पर कांग्रेस में उनको वर्किंग कमेटी में जगह मिलने से स्पष्ट है कि उनका राजनीतिक कद बढ़ा है.
इसी सप्ताह प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष की घोषणा भी होनी है, जो पिछले कई दिनों से लंबित है. पार्टी के कई नेता इस रेस में शामिल हैं. देवेंद्र यादव, अरविंद सिंह लवली, जेपी अग्रवाल के नाम की चर्चा है. वहीं, दिल्ली के नेताओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय माकन को 39 सदस्यीय मुख्य कमेटी में शामिल किया किया गया है, जिससे उनका कद भी बढ़ा है.
माकन इससे पहले भी पार्टी में कई अहम पदों पर रह चुके हैं. उन्हें वर्किंग कमेटी में शामिल किए जाने को इस बात का संकेत माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी अहम भूमिका रहेगी. इसके अलावा दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस जो भी फैसला लेगी, उसमें भी माकन की राय काफी मायने रखेगी.