नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से लेकर विपक्षी दलों के नेता सभी ट्वीटर के माध्यम से जनता के सामने अपनी बात रखते हैं. पिछले 24 घंटे में इन नेताओं ने किन मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी, यही हमने जाना.
अरविंद केजरीवाल- सीएम कोरोना काल में जान गंवाने वाले GTB अस्पताल में डॉक्टर अनस मुजाहिद के परिजनों से मिले और उन्हें 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी. इसी को लेकर उन्होंने ट्वीट कर स्वास्थ्यकर्मियों को हीरो बताया.
उन्होंने लिखा कि कोरोना काल में दिन-रात मेहनत कर रहे स्वास्थ्य कर्मी ही हमारे हीरो हैं. डॉ.अनस मुजाहिद GTB अस्पताल में डॉक्टर थे. कोरोना मरीज़ों का इलाज करते हुए मात्र 26 साल की उम्र में शहीद हो गए उनके परिवार का ख्याल रखना हमारा फर्ज है, आज उनके परिवार से मिलकर 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी.
मनीष सिसोदिया-
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वैक्सीन के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि वैक्सीन हमारे यहां बन गई थी. अगर समय रहते देश की 16 कम्पनियों से युद्ध स्तर पर वैक्सीन बनवा ली होती और इमेज मैनेजमेंट के लिए विदेशों में न बेची होती तो न जाने कितनों की जान बचाई जा सकती थी..
सत्येंद्र जैन-
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने GTB अस्पताल का दौरा किया. इसे लेकर उन्होंने लिखा कि आज जीटीबी अस्पताल में संलग्न सुविधा का दौरा किया और सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की. डॉक्टर और कर्मचारी बड़ी सावधानी और भक्ति के साथ मरीजों का इलाज कर रहे हैं. मैं उन सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सलाम करता हूं जो इस महामारी के दौरान अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.
कुमार विश्वास-
प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने अपनी 'गांव बचाओ, देश बचाओ' मुहिम को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि इस मुहिम के तहत मौहल्ला गढ़ी (पिलखुवा) में 'विश्वास कोविड केयर केंद्र' स्थापित करके गांव के लिए दवाइयां और मेडिकल उपकरण पहुंचाये गए. गांव के लोग अब खुद आगे आ रहे हैं जो हमें सबसे ज्यादा हौसला देता है.
आदेश गुप्ता-
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पार्टी कार्यकर्ताओं से डिजिटल माध्यम से संवाद किया. उन्होंने लिखा कि आज दक्षिण लोकसभा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनके व उनके परिवार का कुशलक्षेम जाना. पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में जिस प्रकार कार्यकर्ता निरंतर दिल्लीवासियों की सेवा कर रहे हैं वो बहुत प्रशंसनीय है.