दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नवरात्रि में भक्तों के लिए खुला रहेगा कालकाजी मंदिर, जानें क्या रहेगी शर्त

इस बार नवरात्रि पर दिल्ली का कालकाजी मंदिर खुला रहेगा. मंदिर के पीठाधीश्वर ने बताया कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने इसको लेकर अनुमति दे दी है. कोरोना नियमों का पालन करते हुए भक्त मंदिर में दर्शन कर सकेंगे.

नवरात्रि में खुलेगा कालकाजी मंदिर
नवरात्रि में खुलेगा कालकाजी मंदिर

By

Published : Sep 30, 2021, 6:47 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक कालकाजी मंदिर इस वर्ष नवरात्रि में भक्तों के लिए खुला रहेगा. इसकी जानकारी देते हुए मंदिर के पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि एलजी महोदय ने सभी मंदिरों को खोलने का आदेश दिया है जिसका हम स्वागत करते हैं. नवरात्रों में कालकाजी मंदिर भक्तों के लिए खुला रहेगा.


कालकाजी पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि कालकाजी मंदिर नवरात्रों में खुला रहेगा और इसके लिए जो जरूरी है वह मंदिर के द्वारा किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि भक्तों से मीडिया के माध्यम से अपील करते हैं कि वह मंदिर आएं तो कोरोना से बचाव के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आएं.

नवरात्रि में खुलेगा कालकाजी मंदिर

ये भी पढ़ें-राम मंदिर निर्माण के लिए आया 115 देशों की नदियों का जल, चंपत राय बोले- इतिहास का अद्भुत उदाहरण

वहीं उन्होंने बताया कि मंदिर खोले जाने के आदेश के बाद इस वर्ष भक्त दुर्गा पूजा का आनंद लेते हुए दर्शन कर सकेंगे. इस दौरान हम अपील करते हैं कि भक्तों कोरोना दिशा निर्देशों का पालन करें.

ये भी पढ़ें-ओडिशा: श्रीजगन्नाथ मंदिर के एमार मठ में खजाने की खोज


बता दें कि बीते नवरात्रों में कोरोना महामारी की वजह से मंदिर बंद रहा था और भक्त माता के दर्शन नहीं कर पाए थे. अब जब कोरोना से राहत मिली है तो मंदिर खोलने का निर्णय लिया गया है. हालांकि इस दौरान कोरोना दिशा निर्देशों का पालन करने का आदेश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details