दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

NDA गठबंधन के लिए प्रचार करेंगे जदयू के स्टार कैंपेनर- सत्यप्रकाश मिश्रा - JDU दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता

जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रवक्ता सत्य प्रकाश मिश्रा का कहना है कि 5 साल बीतने के बावजूद AAP अपने 70 वादों में से 7 वादे भी पूरा नहीं कर सकी. अपने कार्यकाल के आखिरी महीनों में उन्होंने जनता को लुभाने के लिए सब कुछ फ्री करने का अभियान चलाया है.

delhi jdu spokesperson
jdu प्रवक्ता सत्य प्रकाश मिश्रा

By

Published : Jan 23, 2020, 5:30 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने है. जनता दल यूनाइटेड दिल्ली विधानसभा का चुनाव बीजेपी के साथ गठबंधन में 2 सीटों पर लड़ रही हैं. जनता दल यूनाइटेड की चुनाव के मद्देनजर तैयारियों और रणनीति को लेकर ईटीवी भारत ने जनता दल यूनाइटेड के दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता सत्य प्रकाश मिश्रा से खास बातचीत की.

JDU दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता से खास बातचीत

दिल्ली में NDA गठबंधन की सरकार बनाने का दावा
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रवक्ता सत्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन दो तिहाई बहुमत सीट प्राप्त कर दिल्ली में सरकार बनाएगी. जिन वादों के साथ आम आदमी पार्टी राजनीति में आई थी. उनमें से कोई भी वादे पूरे नहीं हुए. इसलिए दिल्ली की जनता बदलाव चाहती है और आगामी विधानसभा चुनाव में ये बदलाव देखने को मिलेगा.

'झूठे वादों से पहचानी जाती है AAP सरकार'
बातचीत के दौरान सत्य प्रकाश मिश्रा ने कहा कि 2015 विधानसभा चुनाव के पहले AAP ने सभी विधानसभा के लिए मेनिफेस्टो लॉन्च किया था. जिसमें 70 वादे थे. लेकिन 5 साल बीतने के बावजूद आम आदमी पार्टी उन 70 वादों में से 7 वादे भी पूरा नहीं कर सकी. अपने कार्यकाल के आखिरी महीनों में उन्होंने जनता को लुभाने के लिए सब कुछ फ्री करने का अभियान चलाया है. लेकिन दिल्ली की जनता समझदार है और वो आम आदमी पार्टी के झांसे में नहीं आने वाली.

'NDA गठबंधन के लिए प्रचार करेंगे जदयू के स्टार कैंपेनर'
जदयू के स्टार कैंपेनर के सवाल पर सत्य प्रकाश मिश्रा ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर जनता दल यूनाइटेड ने अपने 20 स्टार कैंपेनर की सूची जारी की है. जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल है. ये स्टार कैंपेनर गठबंधन के सभी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. ये चुनाव गठबंधन के तहत लड़ा जा रहा है और जहां कहीं भी गठबंधन को उम्मीदवारों की जरूरत होगी, वहां ये सभी स्टार कैंपेनर प्रचार करेंगे.

'पूर्वांचली वोटर उनके झांसे में नहीं आने वाले'
पूर्वांचली वोटर के सवाल पर सत्य प्रकाश मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हमेशा से पूर्वांचली लोगों का अपमान किया है. उनके मुखिया अरविंद केजरीवाल ने खुद ये बयान दिया था कि बिहार यूपी के लोग 500 रुपये का टिकट लेकर दिल्ली आते हैं और 5 लाख का इलाज करवा कर वापस लौट जाते हैं.

सत्य प्रकाश मिश्रा ने कहा कि उन्हें मैं ये बताना चाहता हूं कि अरविंद केजरीवाल खुद हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं और कुछ साल पहले तक उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रहते थे. लेकिन चुनाव को देखते हुए वो दिल्ली शिफ्ट कर गए और खुद को दिल्ली वाला बताने लगे. लेकिन पूर्वांचली वोटर उनके झांसे में नहीं आने वाले क्योंकि पूर्वांचली समाज के लोग आम आदमी पार्टी की असलियत जान चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details