नई दिल्ली :राजधानी में कोरोना नियमों के उल्लंघन पर बाजारों को बंद किया जा रहा है. सदर बाजार 12 टूटी चौक के बाद अब जनपथ बाजार को बंद कर दिया गया है. DDMA के आदेश के बाद बाजार पर प्रतिबंध लगाया गया है.
दिल्ली के बाजारों को लगातार कोरोना नियमों का अनुपालन न होने के चलते DDMA के आदेशों के आधार पर बंद किया जा रहा है. अब तक राजधानी के दर्जनभर बाजारों को चेतावनी के रूप में बंद कर दिया गया है. इस बीच लुटियंस जोन स्थित जनपथ मार्केट को भी अब DDMA द्वारा बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं. दरअसल जनपथ बाजार के अंदर भी बड़े स्तर पर नियमों का उल्लंघन हो रहा था, जिसके बाद प्रशासन ने सख्त फैसला लिया है.