नई दिल्ली:कोरोना महामारी के बीच जामिया मिल्लिया इस्लामिया में छात्रों के प्लेसमेंट को लेकर राहत की खबर है. एमएससी बैंकिंग एंड फाइनेंशियल एनालिटिकल के पहले बैच के सौ प्रतिशत इंटर्नशिप प्लेसमेंट से प्लेसमेंट ड्राइव (Jamia Placement Update) की 6.5 लाख और 5 लाख रूपए के पैकेज के साथ शुरूआत हो गई है.
पढ़ें- जामिया शिक्षक संघ ने छात्रों को दिया स्कॉलरशिप, 1400 से अधिक छात्रों ने किए थे आवेदन
संयुक्त प्रयासों से हुआ संभव
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा 6.25 लाख के सालाना पैकेज के साथ प्लेसमेंट ऑफर की है. इसको लेकर अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर हलीमा सादिया रिजवी ने कहा कि यह सब विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल, अर्थशास्त्र विभाग, कंप्यूटर विज्ञान विभाग और प्रबंधन विभाग के संयुक्त प्रयासों से संभव हो सका है.