दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Jamia Placement Update 2021: तीन छात्रों को मिला 6.25 लाख रुपये का पैकेज - Jamia Placement 2021

कोरोना महामारी के बीच जामिया मिल्लिया इस्लामिया में छात्रों का प्लेसमेंट (Jamia Placement Update) हुआ है. 3 छात्रों को सियान एनालिटिक्स गुड़गांव में 6.25 लाख सालाना पैकेज पर चुना गया जबकि 3 छात्रों को फ्रोनेसिस पार्टनर्स नोएडा द्वारा 5 लाख का सालाना पैकेज ऑफर किया गया है.

selection of Jamia Millia Islamia economics department students in high package in delhi
जामिया के छात्रों का placements

By

Published : May 28, 2021, 10:49 AM IST

नई दिल्ली:कोरोना महामारी के बीच जामिया मिल्लिया इस्लामिया में छात्रों के प्लेसमेंट को लेकर राहत की खबर है. एमएससी बैंकिंग एंड फाइनेंशियल एनालिटिकल के पहले बैच के सौ प्रतिशत इंटर्नशिप प्लेसमेंट से प्लेसमेंट ड्राइव (Jamia Placement Update) की 6.5 लाख और 5 लाख रूपए के पैकेज के साथ शुरूआत हो गई है.

पढ़ें- जामिया शिक्षक संघ ने छात्रों को दिया स्कॉलरशिप, 1400 से अधिक छात्रों ने किए थे आवेदन

संयुक्त प्रयासों से हुआ संभव

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा 6.25 लाख के सालाना पैकेज के साथ प्लेसमेंट ऑफर की है. इसको लेकर अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर हलीमा सादिया रिजवी ने कहा कि यह सब विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल, अर्थशास्त्र विभाग, कंप्यूटर विज्ञान विभाग और प्रबंधन विभाग के संयुक्त प्रयासों से संभव हो सका है.

इन कंपनियों में हुआ सेलेक्शन

इस प्लेसमेंट ड्राइव के तहत 2 प्रतिष्ठित कंपनियों फ्रोनेसिस पार्टनर्स और सियान एनालिटिकल ने इंटरव्यू आयोजित किए थे. जिसमें 41 छात्रों ने हिस्सा लिया था. इनमें से 3 छात्रों को सियान एनालिटिक्स गुड़गांव में 6.25 लाख सालाना पैकेज पर चुना गया जबकि 3 छात्रों को फ्रोनेसिस पार्टनर्स नोएडा द्वारा 5 लाख का सालाना पैकेज ऑफर किया गया है. इसके अलावा एक्सीडेंस, बायजूस आदि कंपनियों ने भी प्लेसमेंट की पेशकस की है.

प्रोफेसर ने दी बधाई

जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति प्रोफ़ेसर नजमा अख्तर ने चयनित हुए छात्रों को बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष और संकाय सदस्यों द्वारा किए गए प्रयास सराहनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details