दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अहमद बुखारी ने किया एलान, 14 मई को मनाई जाएगी ईद - दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम

दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सय्यद अहमद बुखारी ने आज मग़रिब की नमाज़ के बाद शवाल का चांद नज़र नहीं आने की घोषणा करते हुए कहा कि आज 12 मई को दिल्ली और अन्य राज्यों में शवाल का चांद नज़र नहीं आया. इसके बाद अहमद बुखारी ने एलान किया कि 14 मई को ईद उल फितर मनाई जाएगी.

अहमद बुखारी ने किया एलान
अहमद बुखारी ने किया एलान

By

Published : May 12, 2021, 9:37 PM IST

नई दिल्ली: शाहजहांनी जामा मस्जिद दिल्ली के इमाम सय्यद अहमद बुखारी ने आज मग़रिब की नमाज़ के बाद शवाल का चांद नज़र नहीं आने की घोषणा करते हुए कहा कि आज 12 मई को दिल्ली और अन्य राज्यों में शवाल का चांद नज़र नहीं आया. इसके बाद अहमद बुखारी ने एलान किया कि 14 मई को ईद उल फितर मनाई जाएगी.

14 मई को मनाई जाएगी ईद: अहमद बुखारी

ये भी पढ़ें-बढ़ता कोरोना, घटता टेस्ट: एक महीने में 1 लाख से 60-70 हजार पर पहुंचा आंकड़ा

14 मई को मनाई जाएगी ईद

शाहजहांनी जामा मस्जिद दिल्ली के इमाम सय्यद अहमद बुखारी ने आज मग़रिब की नमाज़ के बाद शवाल का चांद नज़र नहीं आने की घोषणा करते हुए कहा कि आज 12 मई को दिल्ली और अन्य राज्यों में शवाल का चांद नज़र नहीं आया. मरकजी रुवेट हिलाल कमेटी ने भी आज चांद देखने की कोशिश की लेकिन चांद नज़र नहीं आया. इसलिए मैं घोषणा करता हूं कि 14 मई को ईद उल फितर होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details