दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सख्त कदम उठाकर यमुना में बढ़े अमोनिया के स्तर को कम करें हरियाणा सरकार: राघव चड्ढा - राघव चड्ढा हरियाणा सरकार निर्देश

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से हरियाणा द्वारा लगातार यमुना में गंदा पानी छोड़ने के मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है. राघव चड्ढा ने कहा की हरियाणा सरकार के द्वारा बिना ट्रीट किया गया गंदा पानी छोड़ने से रोहतक एक्स-रेगुलेटर में प्रदूषण काफी बढ़ गया है.

delhi jal board vice president raghav chadha said about yamuna ammonia levels
राघव चड्ढा

By

Published : Jan 7, 2021, 10:29 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से हरियाणा द्वारा लगातार यमुना में गंदा पानी छोड़ने के मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है. राघव चड्ढा ने कहा की हरियाणा सरकार के द्वारा बिना ट्रीट किया गया गंदा पानी छोड़ने से रोहतक एक्स-रेगुलेटर में प्रदूषण काफी बढ़ गया है.

सर्वे में आए चौकाने वाले नतीजे

राघव चड्ढा ने कहा कि हम लगातार सर्वे कराते हैं. रोहतक एक्स-रेगुलेटर के हालिया सर्वे में ये पता चला कि वहां का पानी न सिर्फ गंदे हरे रंग का हो गया है, बल्कि उसमें अमोनिया भी 40 पीपीएम तक बढ़ गया है. हम केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत का ध्यान इस ओर खींचना चाहते हैं. अमोनिया का इतना बढ़ा हुआ स्तर काफी खतरनाक है, जिससे हमें अपने प्लांट भी बंद करने पड़ जाते हैं, जिसका असर दिल्ली की पानी सप्लाई पर भी पड़ता है.

'कई बार बंद करने पड़ते है प्लांट'

रोहतक एक्स-रेगुलेटर के साथ-साथ दिल्ली जल बोर्ड की टीम ने बरोटा गांव और प्याऊं मनिहारी गांव का दौरा किया और इन दोनों जगहों पर अमोनिया का स्तर 6 पीपीएम और 3 पीपीएम तक था. डीडी-8 से हरियाणा के द्वारा दिल्ली को पानी सप्लाई किया जाता है. राघव चड्ढा ने हरियाणा सरकार से अपील करते हुए कहा कि वो सख्त कदम उठाकर यमुना में बढ़े खतरनाक अमोनिया के स्तर को कम करें.

'मिलना चाहिए अमोनिया फ्री पानी'

राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली को अमोनिया फ्री पानी मिलना चाहिए, लेकिन हमने अक्सर देखा है कि हरियाणा सरकार बिना ट्रीट किया पानी यमुना में छोड़ देती है. इससे यमुना में अमोनिया का स्तर काफी बढ़ जाता है, जिससे दिल्ली जल बोर्ड को कई बार अपने प्लांट बंद करने पड़ते हैं. साफ और स्वच्छ पानी हर दिल्लीवासी का हक है.

यह भी पढ़ेंः-यमुना के पानी में बढ़ा अमोनिया का स्तर, कई इलाकों में आपूर्ति प्रभावित

ABOUT THE AUTHOR

...view details