दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने जलापूर्ति में सुधार के मुद्दे पर विधायकों के साथ की बैठक - जलापूर्ति में सुधार

दिल्ली में पानी और सीवर की व्यवस्था में सुधार के मुद्दे पर शनिवार को दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज (Vice Chairman Saurabh Bhardwaj) ने विधायकों के साथ बैठक की. भारद्वाज ने डीजेबी मुख्यालय में विधायकों के साथ अलग-अलग बैठक कर उनके क्षेत्र की समस्याएं सुनीं और उनके निवारण के अधिकारियों को निर्देश दिए.

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने जलापूर्ति में सुधार के मुद्दे पर विधायकों के साथ की बैठक
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने जलापूर्ति में सुधार के मुद्दे पर विधायकों के साथ की बैठक

By

Published : Dec 17, 2022, 4:03 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board)(डीजेबी) के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को पानी के बिल की शिकायतों और जलापूर्ति में सुधार के मुद्दों पर विधानसभा स्तर पर चर्चा करने के लिए डीजेबी मुख्यालय में अलग-अलग क्षेत्र के विधायकों के साथ बैठक की. बैठक में नांगलोई विधानसभा से विधायक रघुवेंद्र शौकीन, तिमारपुर विधानसभा से विधायक दिलीप पांडे, मटियाला विधानसभा से विधायक गुलाब सिंह, देवली विधानसभा से विधायक प्रकाश जारवाल, आर. के. पुरम विधानसभा से विधायक प्रोमिला धीरज टोकस, मुस्तफाबाद विधानसभा से विधायक हाजी यूनुस, किराड़ी विधानसभा से विधायक ऋतुराज गोविंद और बुराड़ी विधानसभा से विधायक संजीव झा शामिल हुए. बैठक में दिल्ली जल बोर्ड के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.इस दौरान डीजेबी के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने अधिकारियों को जनता से जुड़ी पानी और सीवर की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए.

मीटर रीडिंग नहीं होने की शिकायत : बैठक में विधायकों ने पानी के बिल से जुड़ी शिकायतों की वजह से लोगों को हो रही दिक्कतों का मुद्दा उठाया. विधायकों की तरफ से बताया गया कि उनको पानी के बिल से जुड़ी शिकायतें मिल रही हैं. विधायकों ने यह भी बताया कि कई जगह पर मीटर रीडर घर जाकर मीटर रीडिंग चेक नहीं कर रहे हैं. इन शिकायतों को भारद्वाज ने गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा. अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि कई जगह प्राइवेट कंपनियों के मीटर रीडर मीटर रीडिंग के काम में लापरवाही बरत रहे हैं.उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने अधिकारियों को ऐसी प्राइवेट कंपनियों को नोटिस जारी कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश : बैठक में शामिल विधायकों ने आने वाले गर्मी के मौसम में पानी की मांग में बढ़ोतरी की संभावना व्यक्त की गई. डीजेबी उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने इस मुद्दे पर अधिकारियों को पानी की आपूर्ति बढ़ाने और सुधार करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए. साथ ही अधिकारियों से आने वाले वक्त में संभावित पानी की बढ़ती डिमांड के हिसाब से एक्शन प्लान तैयार करने को कहा.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली के स्कूलों में छात्रों की अनुपस्थिति और ड्रॉप आउट दर को कम करने के लिए निर्देश जारी

सीवर लाइन बिछाने में सुस्ती की तो रद्द होंगे टेंडर :इस बैठक में विधायकों ने सीवर लाइन बिछाने के प्रोजेक्ट की सुस्त रफ्तार को लेकर अपनी चिंता जाहिर की. इसका संज्ञान लेते हुए भारद्वाज ने सीवर लाइन बिछाने के प्रोजेक्ट से जुड़ी उन कंपनियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए जिनके प्रोजेक्ट का काम धीमी गति से चल रहा है और जो निर्धारित समय में काम को पूरा नहीं कर पाई हैं. प्रोजेक्ट कार्यों की धीमी रफ्तार पर भारद्वाज ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सीवर लाइन बिछाने से जुड़े कार्यों को हर हाल में तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही चेतावनी दी कि जो कंपनियां निर्धारित समय में प्रोजेक्ट पूरा नहीं करेंगी उनके टेंडर रद्द कर दिए जाएंगे और उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें :- सीएनजी हुआ 95 पैसा महंगा, जानें आज से दिल्ली में कितने रुपये प्रति किलो मिलेगी CNG

ABOUT THE AUTHOR

...view details