नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board)(डीजेबी) के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को पानी के बिल की शिकायतों और जलापूर्ति में सुधार के मुद्दों पर विधानसभा स्तर पर चर्चा करने के लिए डीजेबी मुख्यालय में अलग-अलग क्षेत्र के विधायकों के साथ बैठक की. बैठक में नांगलोई विधानसभा से विधायक रघुवेंद्र शौकीन, तिमारपुर विधानसभा से विधायक दिलीप पांडे, मटियाला विधानसभा से विधायक गुलाब सिंह, देवली विधानसभा से विधायक प्रकाश जारवाल, आर. के. पुरम विधानसभा से विधायक प्रोमिला धीरज टोकस, मुस्तफाबाद विधानसभा से विधायक हाजी यूनुस, किराड़ी विधानसभा से विधायक ऋतुराज गोविंद और बुराड़ी विधानसभा से विधायक संजीव झा शामिल हुए. बैठक में दिल्ली जल बोर्ड के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.इस दौरान डीजेबी के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने अधिकारियों को जनता से जुड़ी पानी और सीवर की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए.
मीटर रीडिंग नहीं होने की शिकायत : बैठक में विधायकों ने पानी के बिल से जुड़ी शिकायतों की वजह से लोगों को हो रही दिक्कतों का मुद्दा उठाया. विधायकों की तरफ से बताया गया कि उनको पानी के बिल से जुड़ी शिकायतें मिल रही हैं. विधायकों ने यह भी बताया कि कई जगह पर मीटर रीडर घर जाकर मीटर रीडिंग चेक नहीं कर रहे हैं. इन शिकायतों को भारद्वाज ने गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा. अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि कई जगह प्राइवेट कंपनियों के मीटर रीडर मीटर रीडिंग के काम में लापरवाही बरत रहे हैं.उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने अधिकारियों को ऐसी प्राइवेट कंपनियों को नोटिस जारी कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश : बैठक में शामिल विधायकों ने आने वाले गर्मी के मौसम में पानी की मांग में बढ़ोतरी की संभावना व्यक्त की गई. डीजेबी उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने इस मुद्दे पर अधिकारियों को पानी की आपूर्ति बढ़ाने और सुधार करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए. साथ ही अधिकारियों से आने वाले वक्त में संभावित पानी की बढ़ती डिमांड के हिसाब से एक्शन प्लान तैयार करने को कहा.