दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Jal Board: कर्मचारी जिम, योगा और मेडिटेशन कर खुद को रखेंगे फिट, डीजेबी मुख्यालय में खोला गया सेंटर

दिल्ली जल बोर्ड ने अपने कर्मचारियों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के उद्देश्य से डीजेबी मुख्यालय में जिम, योगा और मेडिटेशन सेंटर खोला है. इस सेंटर में कर्मचारियों को एसी, चेंजिंग रूम, मेडिटेशन चेयर्स और योगा मेट जैसी कई सुविधाएं मिलेगी.

दिल्ली जल बोर्ड
दिल्ली जल बोर्ड

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 1, 2023, 9:00 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए अच्छी खबर है. डीजेबी ने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए हेडक्वार्टर में जिम, योगा और मैडिटेशन सेंटर बनाया है. अधिकारी और कर्मचारी दफ्तर आने से पहले और बाद में इन सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे. जल्द इसका उद्घाटन किया जाएगा.

जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने शुक्रवार को झंडेवालान स्थित हेड क्वार्टर में बनाए गए जिम, योगा और मेडिटेशन सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने ट्रेड मिल पर दौड़ भी लगाई. साथ ही डीजेबी कर्मचारियों को फिट रहने का संदेश दिया. सोमनाथ भारती ने कहा कि डीजेबी अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को डिप्रेशन से बचाने और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए इस तरह की सुविधा शुरू की.

डीजेबी मुख्यालय के बेसमेंट में स्थित स्टोर रूम को वातानुकूलित जिम, योगा और मेडिटेशन सेंटर में तब्दील किया गया है. स्टोर रूम को डीजेबी ने फिटनेस जोन में बदल दिया है. यहां आने वाले कर्मचारियों को चेंजिंग रूम, मेडिटेशन चेयर्स, साउंड सिस्टम और योगा मेट की सुविधा दी गई है. इन सेंटर के खुलने का समय सुबह 8.30 बजे का रखा गया है और सेंटर बंद होने का समय शाम 7 बजे का है.

जल बोर्ड के उपाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के वॉटर विजन से जुड़े 24x7 जलापूर्ति, दिल्ली को झीलों का शहर बनाने, 2024 तक यमुना की सफाई, हर घर को सीवर नेटवर्क से जोड़ने जैसे सपनों को पूरा करने के लिए कर्मचारियों की देखभाल जरुरी है. अगर कोई भी संस्था अपने सभी उद्देश्यों को प्राप्त करना चाहती है तो उसे अपने कर्मचारियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य की चिंता करना जरूरी है.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने किया चिल्ला वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण
  2. Delhi Water Crisis: आरके पुरम के लोग पानी की किल्लत से परेशान, दिल्ली जल बोर्ड के बाहर किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details