नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड के ठेकेदारों ने बुधवार को चिराग दिल्ली में स्थित दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज के ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली सरकार, सरकार में सौरभ भारद्वाज समेत अन्य मंत्रियों के नाम के साथ हाय-हाय के नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि दिल्ली जल बोर्ड ने आठ महीने से ठेकेदारों का भुगतान नहीं किया है. ठेकेदारों के अनुसार अगर एक सप्ताह तक भुगतान नहीं हुआ तो जल बोर्ड पर ताला लगा दिया जाएगा.
दिल्ली को जाम करने की धमकी: प्रदर्शनकारियों का कहना है कि दिल्ली सरकार ने बीते 8 महीने से पेमेंट रोक रखा है. जिससे हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हमारे नीचे जो मजदूर काम करते हैं उनका पेमेंट देने के लिए हमारे पास अब कुछ भी नहीं बचा है. प्रदर्शनकारियों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया कि एक सप्ताह के अंदर उनका भुगतान करे नहीं तो जल बोर्ड पर ताला जड़कर वहीं धरने एवं भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे और पूरी दिल्ली को जाम कर देंगे. प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि अगर हमारी पेमेंट शुक्रवार तक नहीं की जाएगी तो हम केजरीवाल के घर पर भी धरना प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढे़ं:Delhi Jal Board: कर्मचारी जिम, योगा और मेडिटेशन कर खुद को रखेंगे फिट, डीजेबी मुख्यालय में खोला गया सेंटर