नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने केंद्र सरकार की हाईकोर्ट के अवमानना की कार्रवाई का आदेश वापस लेने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा है कि दिल्ली एक औद्योगिक राज्य नहीं है उसे टैंकर कहां से मिल सकते हैं. साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार की इस याचिका पर दिल्ली सरकार को नोटिस भी जारी किया है.
कोर्ट ने दी थी अवमानना की कार्रवाई की चेतावनी
पिछले 1 मई को हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया था कि वे दिल्ली को उसके आवंटित ऑक्सीजन के कोटे का 490 मीट्रिक टन की सप्लाई सुनिश्चित करें, अन्यथा केंद्र के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू की जाएगी. कोर्ट ने ये आदेश तब दिया था जब उसे सूचना दी गई कि 1 मई को बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से कुछ मरीजों की मौत हो गई थी.
दिल्ली गैर-औद्योगिक राज्य
सुनवाई के दौरान केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि टैंकरों को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार पर नहीं डाली जा सकती है. तब दिल्ली सरकार की ओर से वकील राहुल मेहरा ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली के संसाधनों का इस्तेमाल कर टैंकर क्यों नहीं उपलब्ध करा सकती है. मेहरा ने कहा कि दिल्ली एक गैर-औद्योगिक राज्य है. दिल्ली सरकार ने कुछ औद्योगिक घरानों से आग्रह कर कुछ टैंकर हासिल किए भी हैं. मेहरा ने पूछा कि क्या केंद्र सरकार दिल्ली को ज्यादा मदद नहीं कर सकती है, क्या वो दिल्ली को आवंटित ऑक्सीजन से सौ मीट्रिक टन ज्यादा नहीं उपलब्ध करा सकती है.