नई दिल्ली :उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही भारी बर्फबारी के चलते दिल्ली के न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट जारी है. गुरुवार को भी पूरी दिल्ली कोहरे की चादर में लिपटी नजर आई. लगातार तीसरे दिन दिल्ली गहरी धुंध की चादर मे लिपटी नजर आई. इतना ही नहीं, दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी धुंध की वजह से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा.
पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ेगी दिल्ली में ठंड, इस हफ्ते धुंध भी बढ़ाएगी परेशानी
उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के चलते राजधानी दिल्ली के न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 19 से 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है.
इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट की तरफ से जारी रिपोर्ट में गुरुवार सुबह 8:30 बजे दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 7.2,पालम 7.9, लोधी रोड 7.3, रिज 5.3 ओर आया नगर में 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 19 से 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है.
मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, नार्थ वेस्ट राजस्थान, बिहार, हरियाणा, पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आज लगातार तीसरे दिन धुंध की गहरी चादर में लिपटे नजर आए. जबकि अमृतसर भटिंडा पटियाला चंडीगढ़ अंबाला बरेली गोरखपुर और गंगानगर ऐसे इलाके रहे, जहां विजिबिलिटी 50 मीटर और उससे भी कम रही. दिल्ली के कई इलाकों में भी धुंध की गहरी चादर देखने को मिली. इसके चलते पालम और सफदरजंग के इलाकों में विजिबिलिटी घटकर 200 मीटर और से कम रह गई.
मौसम विभाग की मानें तो इस सप्ताह के अंत तक यही हालात बने रहेंगे. आने वाले दिनों में जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी वैसे-वैसे धुंध बढ़ने के साथ विजिबिलिटी पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा. ऐसे में सभी को फोग लैंप का प्रयोग कर गाड़ी चलाने की सलाह दी गई है.