नई दिल्ली: आईआईटी दिल्ली ने जानकारी दी है कि उनके एक शोधकर्ता भुवनेश्वर में कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. 33 वर्षीय शोधकर्ता आईआईटी दिल्ली में 7 मार्च को इटली से आए थे और आईआईटी के गुलमोहर गेस्ट हाउस में 2 दिन रुके थे.
दिल्ली आईआईटी के शोधकर्ता निकले कोरोना पॉजिटिव - Coronavirus News
आईआईटी दिल्ली के एक शोधकर्ता का भुवनेश्वर में जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. 33 वर्षीय शोधकर्ता आईआईटी दिल्ली में 7 मार्च को इटली से आए थे.
7 और 8 मार्च को आईआईटी दिल्ली में थे शोधकर्ता
आईआईटी के मुताबिक 7 और 8 मार्च को शोधकर्ता गुलमोहर गेस्ट हाउस में रुके थे, और इस दौरान वह करीब 8 लोगों से मिले थे जिसमें कुछ कर्मचारी और अधिकारी शामिल हैं. इन सभी को भी कोरोना जांच करवाई गई है. लेकिन उनमें कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं.
16 मार्च को हुआ कोरोना का टेस्ट
आईआईटी की तरफ से जानकारी दी गई है, कि शोधकर्ता का 16 मार्च को भुवनेश्वर में कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. साथ ही अब उनके चेक इन और चेक आउट को लेकर जांच की जा रही है. साथ ही जिस गेस्ट हाउस में रुके थे वहां सैनिटाइजेशन का काम हो रहा है.