नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia Defamation Case) की तरफ से भाजपा सांसद हंसराज हंस और भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (BJP Leader Manjinder Singh Sirsa) के खिलाफ निचली अदालत में दायर मानहानि मुकदमे पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी. न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा की पीठ ने साथ ही भाजपा नेताओं की ओर से दायर की गई अपील याचिका पर सिसोदिया को नोटिस जारी किया है. भाजपा नेताओं ने सिसोदिया पर दिल्ली सरकार के स्कूलों की कक्षा के निर्माण में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था. इसके खिलाफ उन्होंने मानहानि का मुकदमा दायर किया था.
सिसोदिया ने मानहानि (Manish Sisodia Defamation Case) के लिए हंस, सिरसा, मनोज तिवारी और विजेंद्र गुप्ता सहित कई अन्य भाजपा नेताओं पर मुकदमा दायर किया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि वह दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नई कक्षाओं के निर्माण से संबंधित लगभग 2,000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार घोटाले में शामिल थे. न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने हंस और सिरसा की ओर से अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) द्वारा उनके खिलाफ जारी समन आदेश को चुनौती देने वाली याचिका दायर करने के बाद आज कार्रवाई पर रोक लगा दी.