दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली हाई कोर्ट आज से अदालती कार्यवाही का सीधा प्रसारण करेगा शुरू, जानें कैसे देख सकेंगे - अदालती कार्यवाही का सीधा प्रसारण

Live Streaming of Court Proceedings: दिल्ली हाईकोर्ट की अदालती प्रक्रिया की भी लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हो रही है, इसे आम नागरिक भी देख सकेंगे. दिल्ली हाईकोर्ट प्रशासन द्वारा जारी आदेश के तहत हाईकोर्ट में पहली बार 11 अक्टूबर यानी बुधवार को मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा व न्यायमूर्ति संजीव नरुला की पीठ की अदालती प्रक्रिया की सुबह दस बजकर 30 मिनट पर लाइव-स्ट्रीमिंग होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 11, 2023, 6:48 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली हाईकोर्ट बुधवार से पहली बार मुख्य न्यायाधीश सतीश चन्द्र शर्मा के कोर्ट से मामलों की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करेगा. यह पहल फिलहाल मुख्य न्यायाधीश की अदालत में कार्यवाही तक सीमित होगी और लाइव-स्ट्रीमिंग अदालत के निर्देशों के अनुसार केस-टू-केस आधार पर होगी. लाइव स्ट्रीमिंग लिंक दिल्ली हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://delhihighcourt.nic.in के होम पेज पर उपलब्ध है.

दिल्ली हाईकोर्ट से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार न्याय तक पहुंच की पहल के रूप में दिल्ली हाईकोर्ट बुधवार को सुबह 10:30 बजे कोर्ट नंबर एक जिसमें न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा मौजूद होंगे से अदालती कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने जा रहा है. हाईकोर्ट ने कहा कि कोर्ट नंबर 39 के समक्ष कार्यवाही की लाइव-स्ट्रीमिंग भी जल्द ही शुरू होगी.

हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि लाइव स्ट्रीमिंग की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्य से है और लाइव स्ट्रीमिंग-अभिलेखीय डेटा को अदालती कार्यवाही का आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं माना जाएगा. कोई भी व्यक्ति/संस्था (प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सहित) एक अधिकृत व्यक्ति के द्वारा ही कार्यवाही को रिकॉर्ड किया जा सकेगा. इसके अलावा अन्य लोगों या संस्थाओं के लिए लाइव स्ट्रीम की गई कार्यवाही या अभिलेखीय डेटा को रिकॉर्ड, साझा या प्रसारित करना निषेध होगा. बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट की सभी अदालतें वीडियो कॉन्फ्रेंस-हाइब्रिड सुनवाई की सुविधा के साथ पेपरलेस ई-कोर्ट के रूप में कार्य कर रही हैं और सभी मामले उत्तर, प्रत्युत्तर, दस्तावेज आदि ऑनलाइन माध्यम से ई-फाइल किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें :Delhi High court: छात्रों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं, गैर-अनुपालन वाले कोचिंग सेंटर बंद होंगे: दिल्ली हाई कोर्ट

ये भी पढ़ें :दिल्ली हाईकोर्ट ने स्कूलों में सुरक्षा मानकों का निरीक्षण करने के लिए किया पैनल गठित, छह महीने का दिया समय

ABOUT THE AUTHOR

...view details