नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाला मामले की जांच में ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमनदीप सिंह ढल द्वारा दायर जमानत याचिका पर सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का रुख जानना चाहा. न्यायमूर्ति तारा वितस्ता गंजू की एकल-न्यायाधीश पीठ ने ईडी को एक नोटिस जारी कर उसे ढल की जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए कहा.
साथ ही मामले को आगे 28 जून को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया. हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि इस मामले में विस्तृत जांच की आवश्यकता है. ईडी की ओर से पेश वकील जोहेब हुसैन ने कहा कि ढल की याचिका विचार योग्य नहीं है. कोर्ट में ढल की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अमित देसाई ने जोहेब हुसैन की इस दलील का खंडन किया. देसाई ने यह भी प्रस्तुत किया कि उनके मुवक्किल ने इस आधार पर डिफ़ॉल्ट जमानत मांगी है कि ईडी द्वारा दायर अभियोजन शिकायत अधूरी थी.