दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा - दिल्ली दंगों से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले

आप के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन की एक याचिका पर सुनवाई (Hearing on Tahir Hussain Petition) करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. दिल्ली दंगों से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके खिलाफ आरोप तय करने के खिलाफ याचिका दायर की गई थी. इस मामले में कोर्ट ने ईडी को लिखित बयान दाखिल करने का निर्देश दिया.

delhi news
दिल्ली हाईकोर्ट

By

Published : Nov 15, 2022, 4:20 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन की उस याचिका (Hearing on Tahir Hussain Petition) पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया, जिसमें 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों (Delhi Violence) से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके खिलाफ आरोप तय करने के खिलाफ याचिका दायर की गई थी. एकल-न्यायाधीश न्यायमूर्ति अनु मल्होत्रा ​​​​ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के साथ-साथ हुसैन को दो दिनों के भीतर अपने लिखित बयान (तीन पृष्ठों से अधिक नहीं) दाखिल करने का निर्देश दिया.

ईडी ने आरोप लगाया है कि हुसैन ने फर्जी और दुर्भावनापूर्ण लेनदेन के माध्यम से अपने स्वामित्व वाली और नियंत्रित कुछ कंपनियों के खातों से "अपने सहयोगियों के साथ धोखाधड़ी से पैसे निकालने की साजिश रची" और इस पैसे को दंगों के दौरान इस्तेमाल किया गया था. एडवोकेट जोहेब हुसैन ईडी की ओर से पेश हुए और अदालत को बताया कि हुसैन के खिलाफ आरोप यह है कि उन्होंने दंगों को वित्तपोषित किया. उन्होंने कहा कि आरोप तय करने के पहलू पर कानून तय किया गया है और याचिका निचली अदालत में आगे बढ़ने के लिए उपयुक्त मामला है. उन्होंने मांग की कि हाईकोर्ट में दायर याचिका को खारिज किया जाए. हालांकि, हुसैन की ओर से पेश हुए अधिवक्ता नवीन मल्होत्रा ​​ने कहा कि उनके खिलाफ आरोप जीएसटी अधिनियम का उल्लंघन है, न कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए).

ये भी पढ़ें :रेप के मामले में फरार एक लाख के इनामी को दिल्ली पुलिस ने दबोचा, भुवनेश्वर भागने की थी तैयारी

कड़कड़डूमा न्यायालय के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) अमिताभ रावत ने हुसैन के खिलाफ पीएमएलए की धारा 3 के तहत आरोप तय किए थे, जो अधिनियम की धारा 4 के तहत दंडनीय है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की शिकायत, गवाहों के बयान और साथ के दस्तावेजों पर गौर करने के बाद, सत्र न्यायाधीश ने कहा था कि यह प्रथम दृष्टया सामने आया है कि हुसैन मनी लॉन्ड्रिंग में लिप्त थे. हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों को दो दिनों के भीतर मामले पर अपनी लिखित दलील जमा करने को कहा. आप के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ PMLA के तहत आरोप तय करने के निचली अदालत के आदेश को रद्द करने वाली याचीका का ED ने विरोध करते हुए कहा कि आपराधिक साजिश एक गम्भीर संज्ञेय अपराध है.

ये भी पढ़ें :अब तक नहीं मिला श्रद्धा का सिर, प्रेमी कातिल आफताब के दोस्तों की तलाश और सोशल मीडिया अकाउंट खंगालने में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details