नई दिल्ली: NDTV के प्रमोटर रहे पत्रकार प्रणव रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय पर से CBI द्वारा लुक आउट सर्कुलर ना हटाए जाने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सवाल उठाए हैं. सीबीआई ने दोनों पर साल 2017 में एफआईआर दर्ज किया था. इसके बाद 2019 में उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था, जिसे अब तक नहीं हटाया गया है. मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने सीबीआई को फटकार लगाते हुए कहा कि आप इसे अंतिम समय तक जारी नहीं रख सकते. इस पर बहस ना करें.
न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह की सिंगल बेंच प्रणव रॉय और राधिका रॉय की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें उन्होंने सीबीआई के लुक आउट सर्कुलर जारी रखने के खिलाफ आवेदन दिया था. क्योंकि सीबीआई की तरफ से उन्हें बताया गया कि उनका लुक आउट सर्कुलर समय-समय पर बढ़ रहा है. सीबीआई के वकील ने कोर्ट को बताया कि रॉय दंपती के खिलाफ 2017 में एक एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद 2019 में एक अन्य एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद 2017 की एफआईआर रद्द हो गई. 2019 की एफआईआर के आधार पर उनके खिलाफ एलओसी जारी किया गया था. कोर्ट ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह मामला लंबे समय से लंबित है, ऐसे में इसे लगातार जारी नहीं रखा जा सकता. कोर्ट अब इस मामले को 28 अप्रैल को सुनेगा.