दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi High Court: अशनीर ग्रोवर और माधुरी ग्रोवर के खिलाफ जांच पर रोक लगाने से कोर्ट का इनकार - Alleged fraud case of Rs 80 crore

भारतपे के सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन को दिल्ली हाई कोर्ट से झटका लगा है. दरअसल 80 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले की जांच पर फिलहाल रोक लगाने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि अगर जांच अधिकारी दोनों की हिरासत चाहते हैं तो उन्हें अग्रिम नोटिस दिया जाए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 2, 2023, 7:37 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली हाई कोर्ट ने भारतपे के सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर के खिलाफ 80 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के एक मामले की जांच पर फिलहाल रोक लगाने से इनकार कर दिया है. न्यायमूर्ति अनूप जयराम भंभानी की कोर्ट में ये मामला सुनवाई के लिए आया था, जहां न्यायधीश ने इस मामले के जांच अधिकारी को यह निर्देश देने से भी इनकार कर दिया कि अगर वह दोनों की हिरासत चाहते हैं तो उन्हें अग्रिम नोटिस दिया जाए.

न्यायाधीश ने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग करने वाली ग्रोवर और उनकी पत्नी की याचिका पर नोटिस जारी किया और जांच एजेंसी के साथ-साथ शिकायतकर्ता भारत पे को अपना पक्ष बताने को भी कहा है.

बता दें कि 80 करोड़ को हेराफेरी के इस मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा पिछले महीने अशनीर ग्रोवर उनकी पत्नी माधुरी ग्रोवर व परिवार के कई अन्य सदस्यों पर केस दर्ज किया गया था. संबंधित एफआईआर में शिकायतकर्ता द्वारा आईपीसी की धारा 406, 467, 460, 420 धोखाधड़ी की कई धाराओं में केस दर्ज करवाया गया है. धोखाधड़ी की इन सभी धाराओं पर आरोप सिद्ध हो जाने पर आरोपियों को 10 वर्ष से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है. दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा किसी भी प्रकार की जांच पर रोक न लगाने के फैसले से आरोपियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

ये भी पढ़ेंः RG On Opposition Unity : विपक्षी एकता पर बोले राहुल- पार्टियां एकजुट हैं, चुनावी 'लेन-देन' पर चल रही है बातचीत

कौन हैं अशनीर ग्रोवर?

अशनीर ग्रोवर 'भारत पे' के को-फाउंडर हैं. 14 जून 1982 को अशनीर का जन्म राजधानी दिल्ली में हुआ था. साल 2018 में अशनीर ने भारत में छोटे-छोटे व्यापारियों और उद्यमियों के लिए पेमेंट इंटरफेस 'BharatPe' लॉन्च किया था. अशनीर इसके को-फाउंडर हैं. अशनीर उस वक्त चर्चा में आए थे, जब उन्हें टीवी शो शॉर्क टैंक इंडिया में देखा गया था. इस शो में अशनीर ने अपने रौबदार अंदाज और सीधे-सपाट शब्दों में स्टार्ट अप शुरू करने वाले कंटेस्टेंट की 'बेइज्जती' कर सुर्खियां बटोरी थी. अशनीर अब पूरे हिंदुस्तान में अपनी टैग लाइन 'ये क्या दोगलापन है' से मशहूर हैं.

ये भी पढ़ें- भाषा और पंथ को लेकर चल रहा विवाद चिंता का विषय : भागवत

ABOUT THE AUTHOR

...view details