दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महबूबा मुफ्ती के खिलाफ ईडी के समन पर रोक लगाने से कोर्ट का इनकार - ईडी के समन पर रोक लगाने से दिल्ली हाईकोर्ट का इनकार

म्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने महबूबा मुफ्ती की मनी लाउंड्रिंग के आरोप में ईडी की ओर से जारी समन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.

महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्तीमहबूबा मुफ्ती

By

Published : Mar 19, 2021, 1:55 PM IST

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने महबूबा मुफ्ती की मनी लाउंड्रिंग के आरोप में ईडी की ओर से जारी समन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. इस मामले पर अगली सुनवाई 16 अप्रैल को होगी.



दलीलें दाखिल करने का निर्देश
सुनवाई के दौरान महबूबा की ओर से वकील नित्या रामकृष्णन ने कहा कि पिछली सुनवाई के दौरान ईडी ने समन पर जोर नहीं देने पर तैयार हो गई थी. तब ईडी की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि परिस्थितियां वैसी थी. उन्होंने इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान बेंच के एक फैसले का हवाला दिया. उसके बाद कोर्ट ने दोनों पक्षों से दलीलें दाखिल करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें-पिछले 24 घंटे में 39,726 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 154 मौतें




ईडी को समन पर जोर नहीं देने का निर्देश
पिछले 10 मार्च को कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया था. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिया था कि वो महबूबा के खिलाफ जारी समन पर जोर नहीं देंगे. ईडी ने महबूबा को 15 मार्च को पूछताछ के लिए पेश होने का आदेश दिया था. याचिका में कहा गया है कि ईडी ने जो उसे नोटिस जारी किया है उसमें उन्हें आरोपी या गवाह के रुप में पेश होने का निर्देश दिया गया है. लेकिन उस नोटिस में ये नहीं बताया गया है कि महबूबा को किस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. याचिका में कहा गया है कि महबूबा मुफ्ती किसी मामले में आरोपी नहीं हैं और न ही कोई अपराध किया है. याचिका में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद जब से उन्हें हिरासत में लिया गया तब से उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को परेशान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-सबसे प्रदूषित राजधानी बनी दिल्ली, 30 में से 22 शहर भारत के




मनी लाउंड्रिंग एक्ट के प्रावधान को चुनौती
याचिका में महबूबा ने मनी लाउंड्रिंग एक्ट की धारा 50 को चुनौती दी है. मनी लाउंड्रिंग एक्ट की धारा 50 के तहत ईडी किसी को समन जारी करती है. ईडी के समन का हर व्यक्ति जवाब देने के लिए बाध्य है. अगर वो जवाब नहीं देता है तो उसे दंडित किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details