नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को आगामी आम चुनावों (लोकसभा) से पहले ईवीएम और वीवीपैट की प्रथम स्तर की जांच के संबंध में राज्य चुनाव आयोग के आचरण को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और याचिकाकर्ता अनिल कुमार ने कहा कि फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) करने के लिए पर्याप्त नोटिस नहीं दिए गए और राजनीतिक दल इस प्रक्रिया के लिए खुद को तैयार नहीं कर सके.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में दूसरे राज्यों के कानून स्नातक भी कर सकेंगे वकालत, बीसीडी ने वापस ली अधिसूचना
मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति संजीव नरूला की पीठ ने कहा कि याचिका राज्य चुनाव आयोग के खिलाफ निर्देशित की गई है. जबकि, उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है. अधिकारी भारत के चुनाव आयोग के लिए काम कर रहे थे. याचिकाकर्ता को वर्तमान याचिका वापस लेने और एक नई याचिका दायर करने के लिए कहा गया है. हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि याचिका को स्वतंत्रता के साथ वापस लिया गया मानकर खारिज किया जाता है.