नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में आग लगने की घटना का खुद से संज्ञान लिया है. कोर्ट ने दिल्ली फायर सर्विसेज, दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस और एमसीडी को नोटिस जारी किया है. साथ ही ऐसी इमारतों के फायर ऑडिट करने का निर्देश दिया है. हाई कोर्ट ने तीनों निकायों को मामले में दो हफ्ते में जवाब देने को कहा है.
फायर सर्विस अथॉरिटीज देखेगी कि ऐसी इमारतों में फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट है या नहीं. हाई कोर्ट ने तीनों निकायों को जवाब देने के लिए दो हफ्तों का वक्त दिया है. तीन जुलाई को चीफ जस्टिस की कोर्ट इस मामले पर विचार करेगी. बता दें कि मुखर्जी नगर में गुरुवार को संस्कृति कोचिंग सेंटर में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया. कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्रों ने छत से कूदकर किसी तरह से अपनी जान बचाई. 11 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची थीं और रस्सी के सहारे रेस्क्यू अभियान चलाया गया. घटना से जुड़ें कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. वीडियो में छात्र कोचिंग सेंटर की तीसरी मंजिल से रस्सी के सहारे नीचे उतरते हुए नजर आ रहे हैं.