दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली हाईकोर्ट ने हॉलीवुड अभिनेता बेयर ग्रिल्स को भेजा समन, कॉपीराइट उल्लंघन का मामला - हॉलीवुड अभिनेता बेयर ग्रिल्स को जारी किया समन

दिल्ली हाईकोर्ट ने हॉलीवुड अभिनेता और कार्यक्रम प्रस्तोता बेयर ग्रिल्स को समन भेजा है. बेयर ग्रिल्स के कार्यक्रम गेट आउट अलाइव विद बेयर ग्रिल्स कार्यक्रम के कॉपीराइट को लेकर भारतीय कंटेंट क्रिएटर अरमान शर्मा ने दाखिल याचिका की है. (Delhi High Court issues summons to Hollywood actor Bear Grylls)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 23, 2022, 4:18 PM IST

Updated : Dec 23, 2022, 5:07 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली हाईकोर्ट ने हॉलीवुड अभिनेता और कार्यक्रम प्रस्तोता बेयर ग्रिल्स को समन भेजा है. बेयर ग्रिल्स के कार्यक्रम गेट आउट अलाइव विद बेयर ग्रिल्स कार्यक्रम के कॉपीराइट को लेकर भारतीय कंटेंट क्रिएटर अरमान शर्मा ने दाखिल याचिका की है. अरमान शर्मा का दावा है कि वर्ष 2009 में उन्होंने डिस्कवरी चैनल को आइडिया प्रस्तुत किया था. उस समय डिस्कवरी ने उनके आईडिया को रिजेक्ट कर दिया था, जबकि वर्तमान शो 2013 से चालू हुआ है. अरमान शर्मा ने बताया कि उन्होंने कार्यक्रम को टिल लास्ट ब्रीथ नाम से प्रस्तुत किया था. कोर्ट ने इस मामले में अमेरिकी फिल्म निर्माता कंपनी वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी और नेशनल जियोग्राफी चैनलों को भी समन जारी किया है. (Delhi High Court issues summons to Hollywood actor Bear Grylls)

न्यायमूर्ति अमित बंसल की पीठ ने इस मामले में सुनवाई करते हुए इससे संबंधित सभी पक्षों को समन जारी कर अगली सुनवाई पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने अरमान शर्मा की याचिका पर न केवल बेयर ग्रिल्स बल्कि डिस्कवरी चैनल निर्माता कंपनी वार्नर ब्रदर्स नेशनल जियोग्राफी चैनल और हॉटस्टार को भी इस मामले में समन जारी किया है. अरमान शर्मा ने कोर्ट में प्रस्तुत किया कि उन्होंने साल 2009 में डिस्कवरी चैनल के सामने अपने प्रोजेक्ट को रखा था, जिसे उन्होंने बताया कि वह उनकी चैनल के कंटेंट के अनुसार ठीक नहीं है. इसके बाद उन्हें प्रोग्राम के बारे में वर्ष 2022 में ही पता चला, जब उन्होंने इसे हॉटस्टार पर देखा. हालांकि यह प्रोग्राम वर्ष 2013 से चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः भलस्वा दुष्कर्म मामले में महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस

अमेरिकी राष्ट्रपति से लेकर भारतीय प्रधानमंत्री तक बेयर ग्रिल्स के प्रोग्राम में शामिल हुए हैं. डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होने वाला बेयर ग्रिल्स का प्रोग्राम गेट आउट ऑल आउट विद बियर ग्रील्स बहुचर्चित प्रोग्राम है. उस प्रोग्राम में दुनिया भर की अलग-अलग सेलिब्रिटी को जंगल में कम से कम संसाधनों में जीवन यापन करने और जिंदा बच निकलने के तरीकों से परिचित कराते हैं. उनके कार्यक्रम में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से लेकर वर्तमान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक शामिल हो चुके हैं. वह दुनिया के अलग-अलग बीहड़ों में और जंगलों में घूम कर आदिम तरीके से जीवन बचाए रखने की जानकारी लोगों को देते हैं.

यह भी पढ़ें- भलस्वा दुष्कर्म मामला: 24 घंटे बाद भी कार्रवाई न होने पर परिजनों ने किया आउटर रिंग रोड जाम

Last Updated : Dec 23, 2022, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details